Click now

संचारी नियन्त्रण रोग पखवाड़ा नगला बूथ का विधायक ने किया उद्घाटन

संचारी  नियन्त्रण रोग पखवाड़ा नगला बूथ का विधायक ने किया उद्घाटन

श्री न्यूज़ 24 
डीपी मिश्र

पलिया कलां ( खीरी)

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया के ग्राम नगला में द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत बूथ नगला का उद्घाटन माननीय विधायक रोमी साहनी (मुख्य अतिथि) के द्वारा फीता काटकर किया गया। सबसे पहले उद्घाटन के बाद स्वागत के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया के अधीक्षक डॉक्टर हरेंद्र नाथ बरुण दने बुके भेंट की । ग्राम प्रधान अरुण कुमार को मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनीष कुमार द्वारा बुके भेंट की गयी। मंच का संचालन अंकित दीक्षित द्वारा किया गया । स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गी। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता से व्यक्ति लाभ कैसे ले सकता है मुख्य अतिथि विधायक रोमी साहनी द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि स्वास्थ्य जीवन के लिए स्वच्छ रहना या आसपास स्वच्छता रखना ही जागरूकता है उन्होंने बताया कि अपने घर के आसपास पानी न जमा होने दें, दूषित व गंदा पानी न पिएं, गंदे हाथों से खाना न खाएं, यह भी बताया गया कि अगर किसी बच्चे को बुखार आए तो नजदीक के अस्पताल में ले जाएं या हमें फोन करें। अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां अधीक्षक सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर हरेन्द्र नाथ बरुण द्वारा दी गयी। लोग घरेलू इलाज ,ओझा, झोलाछाप डॉक्टर या झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ें। बच्चे को सीधे न लिटाये करवट से ही लिटाए। जाए बेहोशी की अवस्था में उसे कुछ भी न खुलाये न पिलाए। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि रिंकू शर्मा डिंपल शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर डा मनीष कुमार स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बीपी त्रिपाठी, बीसीपीएम राम मोहन अवस्थी, काउंसलर अंकित दीक्षित , सहायक शोध अधिकारी राम ललित वर्मा, फार्मासिस्ट एके पांडे डॉक्टर वी पी सिंह ,ग्राम प्रधान अरुण कुमार, एएनएम आशा आंगनवाड़ी कार्य कत्रिया सहित स्टाफ एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।

No comments