Click now

महिला कल्याण एवं तराई महिला समिति ने मच्छरदानी का किया वितरण

महिला कल्याण एवं तराई  महिला समिति ने मच्छरदानी का किया वितरण 

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा

पलियकलां-खीरी

नगर के मोहल्ला सिंघइया में महिला कल्याण एंव तराई विकास समिति की पदाधिकारियों एवं समिति की सदस्यों के साथ मिलकर गरीब परिवारों में मच्छरों से बचने हेतु मच्छरदानी का वितरण किया गया। इस दौरान अनामिका मिश्रा अध्यक्ष,तनूजा सिंह महामंत्री,रीता गर्ग ,रीता गुप्ता ,बीना शुक्ला ,विनीता मिश्रा ,अपर्णा मिश्रा ,सिमरन गोयल ,सोनी अग्रवाल ,मीना अग्रवाल ,बबीता गर्ग ,ज्योति गर्ग ,सीमा गुप्ता,अरूणा अवस्थी,दया गुप्ता व गुरमीत कौर समिति की सदस्यों ने मच्छरदानी वितरण  किया। इस पर मोहल्ला वासियो ने खुशी जताकर सभी के प्रति आभार जताया।

1 comment: