ठगी गिरोह का खुलासा, दो मुहाँ सांप, मयूर पंख, नकली नागमणि आदि सहित 5 शातिर ठग गिरफ्तार
ठगी गिरोह का खुलासा, दो मुहाँ सांप, मयूर पंख, नकली नागमणि आदि सहित 5 शातिर ठग गिरफ्तार
श्री न्यूज़ 24
अजय सिंह
लखीमपुर
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 30-06-19 को थाना निघासन पुलिस द्वारा ग्राम ढकेरवा नानकार से दो मुहाँ सांप, मयूर पंख व नकली नागमणि के साथ ठगी करने हेतु पार्टी का इंतजार कर रहे 5 शातिर अभियुक्तों अलीम पुत्र फजल करीम नि० ग्राम सोठियाना थाना निघासन जनपद खीरी,सबर हुसैन पुत्र फजल करीम नि० ग्राम सोठियाना थाना निघासन जनपद खीरी,इरफान पुत्र शरीफ नि० ग्राम सोठियाना थाना निघासन जनपद खीरी,सर्जन पुत्र मजीद नि० ग्राम सोठियाना थाना निघासन जनपद खीरी और वहाब पुत्र फजल करीम नि० ग्राम सोठियाना थाना निघासन जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जो संगठित गिरोह बनाकर दो मुहाँ सांप व नकली नागमणि के नाम पर महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब के लोगों से ठगी कर अवैध धनोपार्जन करते हैं। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना निघासन पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
1. दो मुहाँ सांप - 1 अदद
2. प्लास्टिक की डिबिया में कैप्सूल(नकली नागमणि)- 1 अदद
3. तांबे का गिलास फूलदार- 1 अदद
4. मयूर पंख - 1 अदद
5. चावल के दाने भरी कांच की शीशी- 2 अदद
6. चुम्बक- 7 अदद
7. अवैध तमंचा 315 बोर - 1 अदद
8. जिंदा कारतूस 315 बोर- 2 अदद
9. एयर पिस्टल- 1 अदद
श्री न्यूज़ 24
अजय सिंह
लखीमपुर
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 30-06-19 को थाना निघासन पुलिस द्वारा ग्राम ढकेरवा नानकार से दो मुहाँ सांप, मयूर पंख व नकली नागमणि के साथ ठगी करने हेतु पार्टी का इंतजार कर रहे 5 शातिर अभियुक्तों अलीम पुत्र फजल करीम नि० ग्राम सोठियाना थाना निघासन जनपद खीरी,सबर हुसैन पुत्र फजल करीम नि० ग्राम सोठियाना थाना निघासन जनपद खीरी,इरफान पुत्र शरीफ नि० ग्राम सोठियाना थाना निघासन जनपद खीरी,सर्जन पुत्र मजीद नि० ग्राम सोठियाना थाना निघासन जनपद खीरी और वहाब पुत्र फजल करीम नि० ग्राम सोठियाना थाना निघासन जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जो संगठित गिरोह बनाकर दो मुहाँ सांप व नकली नागमणि के नाम पर महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब के लोगों से ठगी कर अवैध धनोपार्जन करते हैं। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना निघासन पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
1. दो मुहाँ सांप - 1 अदद
2. प्लास्टिक की डिबिया में कैप्सूल(नकली नागमणि)- 1 अदद
3. तांबे का गिलास फूलदार- 1 अदद
4. मयूर पंख - 1 अदद
5. चावल के दाने भरी कांच की शीशी- 2 अदद
6. चुम्बक- 7 अदद
7. अवैध तमंचा 315 बोर - 1 अदद
8. जिंदा कारतूस 315 बोर- 2 अदद
9. एयर पिस्टल- 1 अदद
Post a Comment