Click now

योगी के आदेशो की धज्जियाॅ उड़ाते तहसीललहरपुर सीतापुरके जिम्मेदार अधिकारी

योगी के आदेशो की धज्जियाॅ उड़ाते  तहसीललहरपुर सीतापुरके जिम्मेदार अधिकारी

श्री न्यूज़ 24
अजय सिंह

सीतापुर


आवारा पशुओ को बाॅधने के लिए योगी जी ने ग्राम प्रधानो व क्षेत्रीय लेखपालो को जिम्मेदारी सौपी है और अपने आदेशो का अनुपालन करने का सख्त हिदायत दे रखी है लेकिन तहसीललहरपुरके जिम्मेदार अधिकारी योगी के आदेशो की धज्जियाॅ उड़ा कर उनके निर्देशो को हवा हवायी साबित कर करते हुए किसी प्रकार से कोई फर्क नही पड़ता दिखाई दे रहा है ग्रामपंचायत मदनापुर लोहार वाली बलदेव नगर हुसैनपुरकई ऐसे गांव हैं  जिसमें छुट्टा जानवरो की भरमार है कही कोई जानवरो को प्धानो व लेखपालो द्वारा नही पकड़वाया जा रहा है छुट्टा जानवरो द्वारा दिन रात किसानो की धान की नर्सरी कोचौपट किया जा रहा है  क्षेत्र मे सैकड़ो छुट्टा जानवरो के घूमने से किसानो को दिन रात अपने धान व गन्ने की रखवाली करनी पड़ती है रखवाली करने वाले किसाने मे छुट्टा जानवरो के मारने का भय बना रहता है  सरकार के गौशाला बनवाने का सपना दूर दूर तक हवा हवायी साबित हो रहा है ऐसे मे किसानो को अपनी फसल बचा पाना मुश्किल होता जा रहा

No comments