Click now

नगर की चरमरा गई सफाई व्यवस्था, पालिका के काम्प्लेक्स में ही फैला गन्दगी का साम्राज्य

नगर की चरमरा गई सफाई व्यवस्था, पालिका के काम्प्लेक्स में  ही फैला गन्दगी का साम्राज्य

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र

पलियकलां-खीरी

नगर के मोहल्ला किसान द्वतीय में लगा  है गन्दगी का अम्बार और नाली में भरा कूड़ा और उस गन्दगी में बजबजाते कीड़ो ने दुर्गन्ध फैला रखी है .गंदगी का ये आलम है की मोहल्ले के लोगो को नाक पर रूमाल रख कर निकलना पड़ रहा है .सबसे ज्यादा  दिक्कततो महिलाओ को है जो शाम को कुछ वक़्त बिताने के लिए घर के बाहर खड़ी होकर  समयबिता लेती थी और अपने बच्चो को खेलने के लिए बाहर भेज देती थी।कई लोगो ने कहा की नगर पालिका के कर्मचारी तो ध्यान देते नही उसपर जिस नेता को मेंबर बना या वो भी कान में रुई डाले बैठे है साथ ही बताते चले मोहल्ले में स्थित सामुदायिक केंद्र पलिआ के  कर्मचारी और अधिकारी कोढ़ में खाज पैदा कर रहे वो मारा हुआ कुत्ता मोहल्ला की तरफ लगी दीवार के पास फेक दिया है। जिससे कुत्ते की सड़ांध की बदबू ने  भी जीना मुहाल कर रखा है साथ ही प्रसूति के गंदे  कपडे भी जलाकर नित प्रतिदिन बीमारियां फैला रहे है। इसके अतिरिक्त नगरपालिका काम्प्लेक्स में भी सफाई नही जाती है, इससे आवारा पालतू पशुओं द्वार फैलाई गई गन्दगी से आस पास दुकानदार खासे परेशान हैं, खासकर पोस्ट आफिस और सेल्स टैक्स विभाग के निचे दुकान की गली में गन्दगी का साम्राज्य फैल हुआ है, की बार शिकाउत करने के बाद भी नगर पालिका द्वारा गली की सफाई नहीं कराई गई है। इससे पोस्ट ऑफिस आने जाने वाले लोगो को तमाम दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।जबकि सेल्स टैक्स विभाग में आने जाने वाले  व्यापारी भी गन्दगी के बीच से निकलने को मजबूर होते हैं।नगर पालिका द्वारा कॉम्लेक्स की ही  सफाई नहीं कराई जाती है तो नगर की सफाई व्यस्था की दशा किए होगी इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है, फिलहाल नगर पालिका स्वच्छता अभियान  की खुलेआम खिल्ली उड़ाकर नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है।नागरिको ने चेयरमैन और ईओ से कॉम्लेक्स की नियमित सफाई कराये जाने की मांग की है,समय रहते अगर सफाई न कराई गई तो नगर में  संक्रामक बीमारिया फैल सकती हैं, इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

No comments