ट्रक ड्राइवर तथा बस में बैठे बारातियों से रास्ते को लेकर दो समुदाय में हुई झड़प चले लाठी-डंडे
ट्रक ड्राइवर तथा बस में बैठे बारातियों से रास्ते को लेकर दो समुदाय में हुई झड़प चले लाठी-डंडे
श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा
लखीमपुर-खीरी
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी ब्लाक पसगवां के अंतर्गत बरबर में ट्रक ड्राइवर व बस में बैठे बारातियों से रास्ते को लेकर हुई झड़प चले लाठी-डंडे आधा दर्जन से अधिक नामजद उग्र भीड़ को देखकर विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कराया शांत ट्रक ड्राइवर मोबिन कुरेशी निवासी मोहल्ला रोशन नगर ने चौकी पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बस अड्डे पर ट्रक संख्या एचआर 55 q 0 527 खड़ा करके गन्ने का जूस पी रहा था इसी बीच राजेश पुत्र छत्रपाल (आरख) निवासी विजय नगर अपने भतीजे रामनिवास पुत्र वासुदेव की बारात वापस बस स्टैंड के चौराहे लेकर आए।ट्रक ड्राइवर मोबिन पुत्र नवीबक्स तथा राजेश छत्रपाल साथी बारातियों से नोकझोंक हुईं जिसमे बारातियों के सहयोग से ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा तथा ₹50000 छीन लिए ।यह जानकारी जब ड्राइवर के भाई आमीन तथा बेटा सलीम को हुई तब यह लोग नबीजान पुत्र रमजानी, इकबाल पुत्र हबीबुलरहमान, कयूम पुत्र याकूप, कमर मोहम्मदपुर पुत्र मना उल्ला, नूरा पुत्र सफी मोहम्मद ,अजाउल्लाह पुत्र घसीटे, मोतिन पुत्र नबीबक्स, आदि को लेकर राजेश के भतीजे रामनिवास के घर पर धावा बोल दिया और घर की औरतों तथा मेहमान महिलाओं से मारपीट की तथा एक लाख के गहने लेकर के फरार हो गए। मौके पर पुलिस ने एक बाइक संख्या यूपी 31A 5009 पुलिस ने बरामद की मौके पर पहुंचे इस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह।
श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा
लखीमपुर-खीरी
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी ब्लाक पसगवां के अंतर्गत बरबर में ट्रक ड्राइवर व बस में बैठे बारातियों से रास्ते को लेकर हुई झड़प चले लाठी-डंडे आधा दर्जन से अधिक नामजद उग्र भीड़ को देखकर विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कराया शांत ट्रक ड्राइवर मोबिन कुरेशी निवासी मोहल्ला रोशन नगर ने चौकी पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बस अड्डे पर ट्रक संख्या एचआर 55 q 0 527 खड़ा करके गन्ने का जूस पी रहा था इसी बीच राजेश पुत्र छत्रपाल (आरख) निवासी विजय नगर अपने भतीजे रामनिवास पुत्र वासुदेव की बारात वापस बस स्टैंड के चौराहे लेकर आए।ट्रक ड्राइवर मोबिन पुत्र नवीबक्स तथा राजेश छत्रपाल साथी बारातियों से नोकझोंक हुईं जिसमे बारातियों के सहयोग से ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा तथा ₹50000 छीन लिए ।यह जानकारी जब ड्राइवर के भाई आमीन तथा बेटा सलीम को हुई तब यह लोग नबीजान पुत्र रमजानी, इकबाल पुत्र हबीबुलरहमान, कयूम पुत्र याकूप, कमर मोहम्मदपुर पुत्र मना उल्ला, नूरा पुत्र सफी मोहम्मद ,अजाउल्लाह पुत्र घसीटे, मोतिन पुत्र नबीबक्स, आदि को लेकर राजेश के भतीजे रामनिवास के घर पर धावा बोल दिया और घर की औरतों तथा मेहमान महिलाओं से मारपीट की तथा एक लाख के गहने लेकर के फरार हो गए। मौके पर पुलिस ने एक बाइक संख्या यूपी 31A 5009 पुलिस ने बरामद की मौके पर पहुंचे इस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह।
Post a Comment