Click now

"गांव का झगड़ा गांव निपटाए हम कोर्ट कचहरी क्यों जाएं"के संबंध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया

"गांव का झगड़ा गांव निपटाए हम कोर्ट कचहरी क्यों जाएं"के संबंध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया

श्री न्यूज़ 24
रितेश शुक्ल

मोहम्मदी

मोहमदी खीरी गांव का झगड़ा गांव में निपटाए कोर्ट कचहरी हम क्यों जाएं ग्राम चौपाल में पुलिस अधीक्षक  खीरी के दिशा निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक  के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक  संजय त्यागी के द्वारा गांव बस्तौली चौकी अमीनगर थाना मोहमदी में  गांव का झगड़ा गांव निपटाए हम कोर्ट कचहरी क्यों जाएं के संबंध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया गांव के बुजुर्ग व युवाओं एवं स्त्रियाँ अधिक से अधिक लोग सम्मिलित हुए  महिलाओं को कोई समस्या होने पर  1090 वे इमरजेंसी पर 100 नंबर पर कॉल करने की जानकारी दी गई एवं ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया गया व अवैध शराब नहीं बनने देंगे नहीं पीने देंगे की शपथ दिलाई गई मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी  चौकी प्रभारी के के यादव हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह कांस्टेबल दीपक सिंह कांस्टेबल आनंद लाल साहू कांस्टेबल गौरव भारद्वाज कॉन्स्टेबल राहुल गिरी  हेड कांस्टेबल शिवकुमार   ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे

No comments