पलियामें बन रहे हैं1010 प्रधानमंत्री आवास, लाभार्थियों ने जताई ख़ुशी
पलियामें बन रहे हैं1010 प्रधानमंत्री आवास, लाभार्थियों ने जताई ख़ुशी
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा
पलियकलां-खीरी
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर में1010 आवास स्वीकृत हुए है। इसमें 721 लाभार्थियो की द्वितीय क़िस्त भी जारी कर दी गई। अन्य लाभार्थियों को अगली क़िस्त देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
झोपड़ी से पक्का आवास बन जाने पर लाभर्थियों ने ख़ुशी जताते हुए प्रधानंत्री के प्रति आभार जताया।लोगो मे खुशी की लहर है।केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी द्वारा बीते साल गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई थी।इसमें नगर के विभिन्न मोहल्लों के 1010 पात्र लोगों के आवास स्वीकृत किये गए हैं। डूडा के इंजीनॉयर अजय कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि स्वीकृत लाभार्थियों की प्रथम क़िस्त उनके बैंक खातों में भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि 721 लाभर्थियों की द्वितीय क़िस्त भी उनके खाता में भेज दी गई है।अन्य लाभार्थियों की अगली क़िस्त भी उनके खाता में भेज दी जाएगी
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा
पलियकलां-खीरी
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर में1010 आवास स्वीकृत हुए है। इसमें 721 लाभार्थियो की द्वितीय क़िस्त भी जारी कर दी गई। अन्य लाभार्थियों को अगली क़िस्त देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
झोपड़ी से पक्का आवास बन जाने पर लाभर्थियों ने ख़ुशी जताते हुए प्रधानंत्री के प्रति आभार जताया।लोगो मे खुशी की लहर है।केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी द्वारा बीते साल गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई थी।इसमें नगर के विभिन्न मोहल्लों के 1010 पात्र लोगों के आवास स्वीकृत किये गए हैं। डूडा के इंजीनॉयर अजय कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि स्वीकृत लाभार्थियों की प्रथम क़िस्त उनके बैंक खातों में भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि 721 लाभर्थियों की द्वितीय क़िस्त भी उनके खाता में भेज दी गई है।अन्य लाभार्थियों की अगली क़िस्त भी उनके खाता में भेज दी जाएगी
Post a Comment