Click now

शर्मनाक-मोटरसाइकिल से बेटा का शव ले गया पिता

शर्मनाक-मोटरसाइकिल से   बेटा का शव ले गया पिता

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा

लखीमपुर खीरी

जिला अस्पताल में जिले की प्रभारी मंत्री के निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधरे हालात।शव वाहन न मिलने से मोटरसाईकिल पर बेटे का शव ले गया पिता।जिला अस्पताल में एक बार फिर शर्मशार हुई इंसानियत।कंधे पर बेटे की लाश लेकर घंटों अस्पताल में भटकता रहा पिता।अस्पताल में घण्टों भटकने के बाद भी लाचार पिता को शव ले जाने को नहीं मिला शव वाहन ।काफी इंतजार के बाद भी शव वाहन न मिलने से परेशान पिता को बेटे की लाश को कंधे पर लेकर अस्पताल के लगाता रहा चक्कर ।नीमगांव के रहने वाले तैयब खां के सात साल के बेटे सज्जाद की जिला अस्पताल में हुई थी मौत।मौत होने के बाद बच्चे के पिता को काफी देर तक शव वाहन दिलाने के नाम पर अस्पताल में कराया इंतजार।थक हार कर पिता ने अपने एक रिशतेदार को किया फोन,बाइक से लेकर गया बेटे का शव इससे पहले भी जिला अस्पताल में शर्मशार हो चुकी हैं इंसानियत जिला अस्पताल में गरीबों के साथ हो रहा भद्दा मजाक,भीख मांगकर शव ले जाते हैं गरीब

No comments