लूट की योजना बना रहे 04 शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार
लूट की योजना बना रहे 04 शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार
श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार
लखीमपुर-खीरी
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संपूर्ण जनपद में चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना मैलानी पुलिस द्वारा लूट की योजना बना रहे 04 शातिर अभियुक्तों शेर सिंह पुत्र हीरालाल निवासी निपनिया ग्रन्ट नं0 11 थाना मैलानी खीरी,ब्रजकिशोर मिश्रा पुत्र छोटेलाल मिश्रा नि0 मदनूआपुर ग्रन्ट नं0 11 थाना मैलानी खीरी,छोटेलाल पुत्र हीरालाल नि0 भूपपुर ग्रन्ट नं0 11 थाना मैलानी खीरी और दिनेश कुमार पुत्र मूलचन्द नि0 एवीपुर ग्रन्ट नं0 11 थाना मैलानी खीरी को खैरताली से कालीमपुर जाने वाले रोड से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्त शेर सिंह के विरुद्ध पूर्व से लूट, हत्या, बल्वा,गैंगेस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट आदि के 13 मुकदमे व अभियुक्त बृजकिशोर के विरुद्ध हत्या, बल्वा, गैंगेस्टर एक्ट, अवैध शस्त्र आदि 06 अभियोग पंजीकृत है।
बरामदगी
1. 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर।
2. 55 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
3. 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर।
4. 01 अदद कमर बन्द कारतूस पेटी।
श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार
लखीमपुर-खीरी
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संपूर्ण जनपद में चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना मैलानी पुलिस द्वारा लूट की योजना बना रहे 04 शातिर अभियुक्तों शेर सिंह पुत्र हीरालाल निवासी निपनिया ग्रन्ट नं0 11 थाना मैलानी खीरी,ब्रजकिशोर मिश्रा पुत्र छोटेलाल मिश्रा नि0 मदनूआपुर ग्रन्ट नं0 11 थाना मैलानी खीरी,छोटेलाल पुत्र हीरालाल नि0 भूपपुर ग्रन्ट नं0 11 थाना मैलानी खीरी और दिनेश कुमार पुत्र मूलचन्द नि0 एवीपुर ग्रन्ट नं0 11 थाना मैलानी खीरी को खैरताली से कालीमपुर जाने वाले रोड से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्त शेर सिंह के विरुद्ध पूर्व से लूट, हत्या, बल्वा,गैंगेस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट आदि के 13 मुकदमे व अभियुक्त बृजकिशोर के विरुद्ध हत्या, बल्वा, गैंगेस्टर एक्ट, अवैध शस्त्र आदि 06 अभियोग पंजीकृत है।
बरामदगी
1. 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर।
2. 55 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
3. 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर।
4. 01 अदद कमर बन्द कारतूस पेटी।
Post a Comment