Click now

नवनिर्वाचित सासंद साध्वी प्रग्या ठाकुर ने मन्दिर मे आकर भगवान दुधेश्वर का अभिषेक कर किया पूजन

नवनिर्वाचित सासंद साध्वी प्रग्या ठाकुर ने मन्दिर मे आकर भगवान दुधेश्वर का अभिषेक कर किया पूजन

श्री न्यूज़ 24
कपिल शर्मा

गाज़ियाबाद

श्री दुधेश्वर नाथ महादेव मन्दिर मे नवनिर्वाचित सासंद भोपाल से साध्वी प्रग्या ठाकुर ने मन्दिर मे आकर भगवान दुधेश्वर का अभिषेक किया पूजन किया ब्रह्यलीन समाधी वाले  सिद्ध गुरूमुर्तियों को मत्था टेका  ,पूज्य गुरूदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा से भेट करके धर्म चर्चा की ,महाराज श्री ने जीत की बधाई दी ,साध्वी का सम्मान किया गौमाता का प्रतिमा भेट की ,भगवान दूधेश्वर का पूजन मे साध्वी के साथ महाराज श्री अगस्त गिरि ,विजय गिरि ,रवि कटारिया विश्व हिन्दू परिषद् सुभाष बजरंगी ,अन्य हिन्दू संगठनों के लोगो ने पूजन किया,साध्वी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि मेरे ह्रदय मे यह पूर्ण विचार किया था कि मै जीतने के बाद अवश्य ही भगवान दूधेश्वर के चरणो मे आकर बाबा का पूजन करके अपने राजनैतिक कार्यो को शान्ति पूर्वक मोदी के नेतृत्व मे निर्वाह करू ,महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त करके प्रस्थान किया ।

    

No comments