सीतापुर में उद्यान विभाग के पार्क में पुलिस ने छापा मार प्रेमी युगल को पकड़ कर उन्हें हिदायत देकर छोड़ा
सीतापुर में उद्यान विभाग के पार्क में पुलिस ने छापा मार प्रेमी युगल को पकड़ कर उन्हें हिदायत देकर छोड़ा
पार्क में घुसकर पुलिस ने लवबर्ड्स को पकड़ कर दी हिदायत
श्री न्यूज़ 24
रामु शुक्ल(ब्यूरो)
सीतापुर
सीतापुर के उद्द्यान विभाग के पार्क में पुलिस ने बिना महिला पुलिस के छापा मारकर अंदर आपत्ति जनक स्थित मे बैठे लवबर्ड्स को पकड कर हिदायत देते हुये बाहर निकाला। पुलिस की इस हरकत का वीडियो बना रहे एक शख्स को भी पुलिस ने आखे दिखाई उसे धमका कर वीडियो डिलीट करा दिया । इस मामले में पार्क मे आये युगल जोडो ने पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया । लड़कियों ने भी अपने साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी का भी आरोप लगाया जानकारी के अनुसार, थाना रामकोट अन्तर्गत नवीन चौकी के निकट स्थित उद्यान विभाग द्वारा इलसिया पार्क नाम से एक पार्क है।
पार्क में बोटिंग की व्यवस्था के साथ बैठने का भी इंतजाम है।
पार्क में पर्यटकों से ज्यादा लवबर्ड्स का जमावाड़ा रहता है।
सोमवार को थाना प्रभारी रामकोट फोर्स के साथ अचानक इलसिया पार्क पहुंचे और अंदर बैठे लवबर्ड्स पर लाठियो के बल पर उन्हें भगाने लगे।महिला पुलिस के बिना ही छापा मारने पहुंचे इंस्पेक्टर ने लड़कियों को भी नहीं बक्शा और जमकर उनके साथ बदसलूकी की।पुलिस के अत्याचार की वीडियो बनाने पर पुलिस ने एक युवक को पकड कर उसे धमकी देकर विडियो को डिलीट कर दिया।
पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप
पार्क मे आये दम्पत्तियों ने रामकोट पुलिस पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। आज इंस्पेक्टर ने आकर हंगामा किया। वही पार्क मे अपने महिला मित्र के साथ बोटिग करने आये शुभम ने बताया की अंदर मौजूद हर व्यक्ति टिकट लेकर अंदर आया था और पुलिस ने बिना कारण उन सब से गलत सलूक किया ।अपने पतिके साथ आये नये दम्पति ने पुलिस की इस कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाते हुये कहा की महिलाओं को मारने का कोई कानून नहीं है। फिर भी इंस्पेक्टर ने महिलाओं को भी मारा।अगर कोई गलत काम हो रहा था तो पुलिस ने किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया।
क्या कहती है पुलिस
इस मामले में इंस्पेक्टर रामकोट का कहना है कि पार्क में युवाओं को ज्यादा पैसे लेकर अश्लीलता करने की छूट दी जाती है।यहां अराजक तत्व बैठकर योजनाएं बनाते हैं। काफी समय से इसकी शिकायत मिल रही थी।जब पुलिस चेकिंग की गई तो लड़के-लड़किया गलत अवस्था में थे। उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।
श्री न्यूज़ 24
रामु शुक्ल(ब्यूरो)
सीतापुर
सीतापुर के उद्द्यान विभाग के पार्क में पुलिस ने बिना महिला पुलिस के छापा मारकर अंदर आपत्ति जनक स्थित मे बैठे लवबर्ड्स को पकड कर हिदायत देते हुये बाहर निकाला। पुलिस की इस हरकत का वीडियो बना रहे एक शख्स को भी पुलिस ने आखे दिखाई उसे धमका कर वीडियो डिलीट करा दिया । इस मामले में पार्क मे आये युगल जोडो ने पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया । लड़कियों ने भी अपने साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी का भी आरोप लगाया जानकारी के अनुसार, थाना रामकोट अन्तर्गत नवीन चौकी के निकट स्थित उद्यान विभाग द्वारा इलसिया पार्क नाम से एक पार्क है।
पार्क में बोटिंग की व्यवस्था के साथ बैठने का भी इंतजाम है।
पार्क में पर्यटकों से ज्यादा लवबर्ड्स का जमावाड़ा रहता है।
सोमवार को थाना प्रभारी रामकोट फोर्स के साथ अचानक इलसिया पार्क पहुंचे और अंदर बैठे लवबर्ड्स पर लाठियो के बल पर उन्हें भगाने लगे।महिला पुलिस के बिना ही छापा मारने पहुंचे इंस्पेक्टर ने लड़कियों को भी नहीं बक्शा और जमकर उनके साथ बदसलूकी की।पुलिस के अत्याचार की वीडियो बनाने पर पुलिस ने एक युवक को पकड कर उसे धमकी देकर विडियो को डिलीट कर दिया।
पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप
पार्क मे आये दम्पत्तियों ने रामकोट पुलिस पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। आज इंस्पेक्टर ने आकर हंगामा किया। वही पार्क मे अपने महिला मित्र के साथ बोटिग करने आये शुभम ने बताया की अंदर मौजूद हर व्यक्ति टिकट लेकर अंदर आया था और पुलिस ने बिना कारण उन सब से गलत सलूक किया ।अपने पतिके साथ आये नये दम्पति ने पुलिस की इस कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाते हुये कहा की महिलाओं को मारने का कोई कानून नहीं है। फिर भी इंस्पेक्टर ने महिलाओं को भी मारा।अगर कोई गलत काम हो रहा था तो पुलिस ने किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया।
क्या कहती है पुलिस
इस मामले में इंस्पेक्टर रामकोट का कहना है कि पार्क में युवाओं को ज्यादा पैसे लेकर अश्लीलता करने की छूट दी जाती है।यहां अराजक तत्व बैठकर योजनाएं बनाते हैं। काफी समय से इसकी शिकायत मिल रही थी।जब पुलिस चेकिंग की गई तो लड़के-लड़किया गलत अवस्था में थे। उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।
Post a Comment