शक्स ने दी फांसी पर लटक कर जान , परिजनो का आरोप पुलिस की बजह से उठाया यह कदम
शक्स ने दी फांसी पर लटक कर जान , परिजनो का आरोप पुलिस की बजह से उठाया यह कदम
श्री न्यूज़ 24
इन्द्रेश तिवारी ,आशीष तिवारी
झांसी,ललितपुर
बासी थाना जखौरा ग्राम बांसी में भजयापुरा निवासी ओमप्रकाश यादव ने अपने घर से थोड़ी दूर स्थित महिपाल यादव के खेत पर लगे शूबबूल ( अर्रा ) के पेड़ पर रस्सी के फंदा पर लटक कर मंगलवार की रात्रि आत्महत्या कर ली।
14 मई को मुहल्ला ग्राम बांसी के मुहल्ला भजयापुरा में देवेन्द्र यादव का सोनू कुशवाहा और मुलू कुशवाहा से विवाद हो गया था। जिसमें मुलू कुशवाहा की कुल्हाड़ी के प्रहार से देवेन्द्र यादव का सिर फट गया था जिसका उपचार जिला चिकित्सालय ललितपुर व झांसी में हुआ था। इस घटना से आक्रोशित यादव परिवार की पुलिस से झड़पें भी हो गयी थी।
पुलिस ने देवेन्द्र यादव की तहरीर पर सुनील कुशवाहा एवं मुलू कुशवाहा के विरुद्ध धारा 323 , 504 , 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।सुनील कुशवाहा की तहरीर पर पुलिस ने देवेन्द्र यादव, रत्न यादव, ओमप्रकाश यादव, राघवेन्द्र यादव, इन्द्रप्राल यादव, अनिल यादव के विरुद्ध धारा 147, 452, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।गिरफ्तारी के लिये पुलिस आऐ दिन यादव परिवार पर दबिश दे रही थी,दीपू यादव ने चौकी इंचार्ज पर 20 हजार रुपये रिश्वत में मांगने का आरोप लगाया।परिजनो का यह भी आरोप है की पुलिस ओम प्रकाश के नाबालिग अनिल यादव को भी पकड़ने के लिए परेशान कर रही थी।आज बुधवार को घटना स्थल पर पंहुची पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारे बाजी की और फांसी के फंदे पर झूल रहे ओमप्रकाश को फंदे से नहीं उतारने दिया ।परिवार जन उच्चाधिकारियों के सामने ही पूरी जांच एवं कार्यवाही के लिए मौके पर अड़े हुए है।
श्री न्यूज़ 24
इन्द्रेश तिवारी ,आशीष तिवारी
झांसी,ललितपुर
बासी थाना जखौरा ग्राम बांसी में भजयापुरा निवासी ओमप्रकाश यादव ने अपने घर से थोड़ी दूर स्थित महिपाल यादव के खेत पर लगे शूबबूल ( अर्रा ) के पेड़ पर रस्सी के फंदा पर लटक कर मंगलवार की रात्रि आत्महत्या कर ली।
14 मई को मुहल्ला ग्राम बांसी के मुहल्ला भजयापुरा में देवेन्द्र यादव का सोनू कुशवाहा और मुलू कुशवाहा से विवाद हो गया था। जिसमें मुलू कुशवाहा की कुल्हाड़ी के प्रहार से देवेन्द्र यादव का सिर फट गया था जिसका उपचार जिला चिकित्सालय ललितपुर व झांसी में हुआ था। इस घटना से आक्रोशित यादव परिवार की पुलिस से झड़पें भी हो गयी थी।
पुलिस ने देवेन्द्र यादव की तहरीर पर सुनील कुशवाहा एवं मुलू कुशवाहा के विरुद्ध धारा 323 , 504 , 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।सुनील कुशवाहा की तहरीर पर पुलिस ने देवेन्द्र यादव, रत्न यादव, ओमप्रकाश यादव, राघवेन्द्र यादव, इन्द्रप्राल यादव, अनिल यादव के विरुद्ध धारा 147, 452, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।गिरफ्तारी के लिये पुलिस आऐ दिन यादव परिवार पर दबिश दे रही थी,दीपू यादव ने चौकी इंचार्ज पर 20 हजार रुपये रिश्वत में मांगने का आरोप लगाया।परिजनो का यह भी आरोप है की पुलिस ओम प्रकाश के नाबालिग अनिल यादव को भी पकड़ने के लिए परेशान कर रही थी।आज बुधवार को घटना स्थल पर पंहुची पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारे बाजी की और फांसी के फंदे पर झूल रहे ओमप्रकाश को फंदे से नहीं उतारने दिया ।परिवार जन उच्चाधिकारियों के सामने ही पूरी जांच एवं कार्यवाही के लिए मौके पर अड़े हुए है।
Post a Comment