Click now

अग्निपीड़ितों की करेंगे हर संभव मदद सन्दीप मेहरोत्रा कन्हैया

अग्निपीड़ितों की करेंगे हर संभव मदद सन्दीप मेहरोत्रा कन्हैया

श्री न्यूज़ 24
रोहित शुक्ल

खीरी

बरवर खीरी क्षेत्र के गांव चोरहा खुर्रमनगर में अग्निकांड पीड़ितों की आर्थिक मदद कर हर संभव मदद करने की बात कही-संदीप मेहरोत्रा कन्हैया।मौके पर पहुंचे मोहम्मदी चेयरमैन सन्दीप मेहरोत्रा ने सभी अग्निपीड़ितों का हाल चाल लिया तथा महिलाओं को साड़ी आदि वस्तुएँ भेंट कर हर संभव मदद करने को कहा।30 मई को होने बाली शादी का जो समान जला वह सब सामान की लिस्ट बनाकर देने की बात कही।इस मौके पर भाजपा जिलामहामंत्री मनोज वर्मा,नगर अध्यक्ष सौरव गुप्ता,आईटी विभाग से रितेश शुक्ला, शनि शुक्ला,पुनीत बाजपाई,दीपक गुप्ता ,शिवम राठौर,आदि लोग मौजूद रहे

No comments