जनपद लखीमपुर खीरी में आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है
जनपद लखीमपुर खीरी में आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है
श्री न्यूज़ 24
डॉ आर पी गौतम
लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी में आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, पूरे दिन तेज धूल भरी आधियों के चलते आये दिन आग अपना कहर बरपा रही है। जिसमें पूरा का पूरा गांव आग की चपेट में आ जा रहा है और आग लगने से जान माल का भी भारी नुकसान हो रहा है।आपको बतातें है कि ऐसा ही एक ताजा मामला लखीमपुर खीरी जनपद के थाना भीरा के बस्तौली ग्राम का है जहां पर तेज हवाओं के चलते अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी देखते ही देखते आग ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया। यह देखकर गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुंच गयी पर॔तु भीषण आग के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका देखते ही देखते लगभग 70 % गांव आग की चपेट में आ गये। आग से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है साथ ही लगभग आधा दर्जन पशुओ की जलकर मौत हो गयी और पाँच ग्रामवासी आग की चपेट में आकर झुलस गये।जिन्हें मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बिजुआ सी एच सी भिजवाया जहां से चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । मौके पर पहुँची बिजुआ अस्पताल स्वास्थ्य टीम ने जले हुये जानवरो को व ग्रामीणों को ओ आर एस का घोल बांटा ताकि सभी ग्रामवासी लू लगने लगने से बच सके । वही कई बाइक भी जलकर राख हो गई, बालक राम पुत्र सोहन जो पैर से दिब्यांग है उसकी बाइक जल गईं व झोपड़ी भी जलकर राख हो गई।
मातादीन पुत्र डिंगुर जिसके घर मे अगले माह उसकी लड़की की शादी थी जिसका तिलक का सामान व 70 हजार रुपये जलकर राख हो गए । वही सुनील कुमार पुत्र कल्लू राम जिसकी शादी पिछले माह हुई थी जिसका दहेज के सारा सामान, गेंहू ,धान व सारा जेवर जलकर राख हो गया
श्री न्यूज़ 24
डॉ आर पी गौतम
लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी में आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, पूरे दिन तेज धूल भरी आधियों के चलते आये दिन आग अपना कहर बरपा रही है। जिसमें पूरा का पूरा गांव आग की चपेट में आ जा रहा है और आग लगने से जान माल का भी भारी नुकसान हो रहा है।आपको बतातें है कि ऐसा ही एक ताजा मामला लखीमपुर खीरी जनपद के थाना भीरा के बस्तौली ग्राम का है जहां पर तेज हवाओं के चलते अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी देखते ही देखते आग ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया। यह देखकर गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुंच गयी पर॔तु भीषण आग के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका देखते ही देखते लगभग 70 % गांव आग की चपेट में आ गये। आग से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है साथ ही लगभग आधा दर्जन पशुओ की जलकर मौत हो गयी और पाँच ग्रामवासी आग की चपेट में आकर झुलस गये।जिन्हें मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बिजुआ सी एच सी भिजवाया जहां से चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । मौके पर पहुँची बिजुआ अस्पताल स्वास्थ्य टीम ने जले हुये जानवरो को व ग्रामीणों को ओ आर एस का घोल बांटा ताकि सभी ग्रामवासी लू लगने लगने से बच सके । वही कई बाइक भी जलकर राख हो गई, बालक राम पुत्र सोहन जो पैर से दिब्यांग है उसकी बाइक जल गईं व झोपड़ी भी जलकर राख हो गई।
मातादीन पुत्र डिंगुर जिसके घर मे अगले माह उसकी लड़की की शादी थी जिसका तिलक का सामान व 70 हजार रुपये जलकर राख हो गए । वही सुनील कुमार पुत्र कल्लू राम जिसकी शादी पिछले माह हुई थी जिसका दहेज के सारा सामान, गेंहू ,धान व सारा जेवर जलकर राख हो गया
Post a Comment