Click now

शहर में फिर सक्रिय हुआ बाईक चोरों का गैंग लगातार बढ रही बाईक चोरियों की घटनाओं से पुलिस पर उठ रहे गम्भीर सवाल

शहर में फिर सक्रिय हुआ बाईक चोरों का गैंग लगातार बढ रही बाईक चोरियों की घटनाओं से पुलिस पर उठ रहे गम्भीर सवाल

श्री न्यूज 24 
प्रांशु वर्मा


लखीमपुर खीरी

शहर में एक बार फिर बाईकर्स गैंग सक्रिय हो गया है और लगातार बाईकों की चोरियों से लोग परेशान हो गये है।बाईक चोरियों के चलते लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड रहा है।लोग अपनी मोटर साईकिल लेकर जाने से घबरा रहे है।शहर मे लगातार हो रही ताबडतोड बाईक चोरियो से हडकम्प मचा हुआ है और पुलिस बाईक चोरियो पर अंकुश लगाने में फेल होती जा रही है तथा पुलिस गस्त की पोल भी खुलती जा रही है।शहर मे हो रही लगातार ताबडतोड बाईक चोरियो से एक बार पुलिस की गस्त पर सवाल खडे होने लगे है और गस्त फेल हो गई है।बाईक की चोरियो के लगातार बढने से शहर के नागरिको मे भारी डर फैला हुआ है और पुलिस चैन से बैठकर चोरियो पर अंकुश लगाने की बजाय तमासबीन बनी हुई है।शहर कोतवाली क्षेत्र के भंसडिया नहर पटरी के रहने वाले बलवन्त सिंह पुत्र राम चन्द्र वर्मा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उनकी मोटर साइकिल संख्या यूपी 31एक्यू 3485 गाडी की चेचिस संख्या एमबीएलजेए05ईडब्लूएच9बी17355 एवं गाड़ी इंजनसंख्या जेए05ईसीएच9बी17058 दिनांक 12 मई 19 की रात करीब 11बजकर बीस मिनट के लगभग एलआरपी चौकी क्षेत्र के गोला रोड पर स्थित वर्धनम गेस्ट हाउस के गेट से चोरी हो गयी।पिडित अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल यूपी 31एक्यू 3485 से वर्धनम गेस्ट हाउस में एक शादी समारोह मे शामिल होने के लिए गया था।पिडित ने बताया है कि वह अपनी मोटर साइकिल गेस्ट हाउस के पास बनी पार्किंग मे खड़ी करके कार्यक्रम में शामिल हो गये।रात को करीब 11 बजकर पचास मिनट पर बाहर निकले तो गाडी वहां मौजूद नहीं मिली।जिसके बाद पिडित ने यूपी 100 पुलिस को सूचना दी और काफी समय तक गाडी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसके बाद भी गाडी नहीं मिली।पिडित ने पुलिस से उपर्युक्त मामले मे उचित व आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।इस सम्बन्ध में सदर कोतवाल फतेह सिंह ने बताया है कि गाडी चोरी होने की सुचना मिली है जांच करके मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा।
वर्धनम गेस्ट हाउस की लापरवाही लोगों को पड रही भारी
लखीमपुर खीरी-शहर के गोला रोड पर एल आर पी चौकी के पास में बने वर्धनम गेस्ट हाउस की लापरवाही भी सामने आ रही है।शादी पार्टी में हजारों रूपये वसूलने के बाद भी वाहन पार्किंग की सुरक्षा यहां पर उपलब्ध नहीं है और बाहर खडी सैकडों गाडियां असुरक्षित रहती हैं।यहां इस गेस्ट हाउस के बाहर कोई भी कैमरा नहीं लगाया गया है जिसके चलते लोगों की गाडियां चोरी हो रही हैं और पुलिस के लिए चोर सिरदर्द बने हुए हैं।वर्धनम गेस्ट हाउस की यह बडी लापरवाही जहां पुलिस के लिए मुसीबत खडी कर रहा है वहीं शादी पार्टी में सामिल होने वाले लोगों की भी समस्या बन रही है।गेट पर कोई सुरक्षा कर्मी नहीं होता है और न ही कैमरे लगे होते हैं जिससे किसी प्रकार की अनहोनी होने पर पुलिस को उस घटना के कुछ साक्ष्य मिल सकें फिलहाल लापरवाही किसी की भी हो किन्तु वर्धनम गेस्ट हाउस में गेट पर हर गति विधि की निगरानी करने के लिए कैमरे न लगा होना बडी लापरवाही साबित करता है।

रात में पुलिस की गस्त प्रणाली पर उठे सवाल

लखीमपुर खीरी-सदर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी एल आर पी के पास बने वर्धनम गेस्ट हाउस के बाहर से जिस प्रकार से लगातार बाईक चोरियां हो रही हैं इससे पुलिस की गस्त प्रणाली पर भी गम्भीर सवाल खडे हो रहे है।रात को जिस समय गाडी चोरी हुई थी उस समय पिडित ने पुलिस को सुचना दे दी थी किन्तु घटना स्थल से पुलिस चौकी महज चन्द कदम की दूरी पर है फिर भी समय से पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई जिससे राम में हो रही पुलिस की गस्त प्रणाली पर गम्भीर सवाल भी खडे हो रहे है जबकि चौकी क्षेत्र में कई चोरी की गम्भीर घटनाएं घटित हो चुकी है।

No comments