Click now

बाघ ने फिर बनाया गाय को निवाला, दहशत में ग्रामीण

बाघ ने फिर बनाया गाय को निवाला, दहशत में ग्रामीण

श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी 

ममरी(खीरी)

महेशपुर रेंज में आये दिन बाघ हमले की घटनाएं हो रही हैं। जिसके चलते ग्रामीणों की दैनिक दिन चर्या प्रभावित चल रही है। बाघ ने घमहाघाट के निकट खेतो में चर रही एक बेसहारा गाय पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक देर शाम महेशपुर रेंज की बाघ बाहुल्य देवीपुर बीट की ग्राम पंचायत इब्राहिम पुर ग्रंट के ग्राम सुंदरपुर निवासी सुरेश कुमार के गन्ने के खेत मे ग्रामीणों ने गाय का अधखाया शव देखा तो ग्रामीणों के होश उड़ गये। बाघ की मौजूदगी के कारण ग्रामीणों में दहशत बनी हुई। बी डी सी रामकुमार वर्मा की सूचना पर पहुँचे वन कर्मी रामप्रसाद, श्याम किशोर शुक्ला, बेचेलाल ने मौका मुआयना कर मिले पग चिन्हों से बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है। मालूम हो कि इस क्षेत्र में बाघ व तेंदुआ के हमले की कई घटनाएं हो चुकीं हैं।वन कर्मियों ने ग्रामीणों को अलर्ट करते हुये समूह में निकलने, हाका लगाने,सुबह शाम घर से न निकले की सलाह दी है।

No comments