Click now

वन रेंज पलिया कलां की मिलीभगत से वन विभाग की उड़ाई जा रही धज्जियां

वन रेंज पलिया कलां की मिलीभगत से वन विभाग की उड़ाई जा रही धज्जियां 

श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी 

लखीमपुर खीरी पलिया कलां 

जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया कलां के पशु चिकित्सालय के उप चिकित्साधिकारी सहित वन विभाग के वफर जोन वन रेंज पलिया कलां के मिलीभगत से वन विभाग की उड़ाई धज्जियां इस आदेश के अनुसार एक शीशम वृक्ष झुक जाने से किसी भी समय पशु चिकित्सा भवन पर गिरने की तर्क दिया गया है लेकिन इस आदेश का अवहेलना करते हुए इस आदेश के आड़ में हरे भरे सागौन के वृक्ष को अवैध तरीके से सरेआम दिन में काट दिया गया वहीं इस आदेश में कहीं किसी प्रकार का कोई खरीद बेच करने के लिए पशु चिकित्सा व रेंज पलिया को कोई आदेश नहीं किया गया है लेकिन मजे की बात तो यह है कि पलिया कलां के दोनों विभाग पशु चिकित्सालय व वन विभाग के मिलीभगत से दोनों वृक्ष के कितने अदद बोटा हुआ यह किसी को कानों-कान खबर नहीं लगी यह दोनों विभाग के संगे सम्बंधी कुछ पत्रकार कारों के ठेकेदार के नाम पर बड़ी रकम की धन उगाही किया है  वहीं एक पुलिस विभाग के सिपाही जो चौकी स्तर पर तैनात है वह भी धन उगाही में सम्मलित हो कर रातों रात दोनों पेड़ को अवैध तरीके से कटवा कर बेच दिया गया सभी मामलों में अधिकारी पत्रकारों को केवल घुमाने का कार्य कर रहा है।

No comments