Click now

पुलिस ने गौवध करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार एक अभियुक्त मौके से हुआ फरार

पुलिस ने गौवध करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार एक अभियुक्त मौके से हुआ फरार

श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी 

बॉकेगंज(खीरी)

मैलानी थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी कुकरा प्रभारी महिपाल सिंह व आरक्षी नवनीत कुमार आरक्षी राजेन्द्रप्रसाद सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर कुकरा से सैन पुर के खलील की बाग के नाले मे गौवंश  काटते हुए पुलिस  ने इरफान पुत्र यामीन निवासी कुकरा थाना मैलानी खीरी गिरफ्तार किया जबकि उसका दूसरा साथी फरियाज भागने मे सफल रहै पुलिस ने मौके से लगभग साठ किलोग्राम गौवंश तथा एक कुल्हाड़ी दो अदद बडी छुरी व एक तराजू व एक किलोग्राम का बाट व बाट की थैली बरामद की  पुलिस ने पशु चिकित्सक रावेन्द्र चिकित्साअधिकारी बाँकेगंज द्वारा डाक्टरी परीक्षण किया गया  पुलिस ने मौके गौवंश के अवशेष व खाल को जमीन मे गडढा दबबा दिया गया पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश व अग्रिम कार्यवाही मे जुटी हुई है पुलिस चौकी प्रभारी कुकरा महिपाल सिंह ने बताया कि इस समय गौ वध हत्यारों धर पकड का अभियान जोरो पर है । समाचार लिखे जाने तक पुलिस गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जेल भेजने की तैयारी में लगी हुई थी ।

No comments