Click now

हत्या कर शव दबाने की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण, अभियुक्त गिरफ्तार

हत्या कर शव दबाने की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण, अभियुक्त गिरफ्तार

श्री न्यूज़ 24 
रोहित शुक्ला 

लखीमपुर खीरी

मधु पत्नी शिवम नि० ग्राम मिरगापुर थाना शेरामऊ दक्षिणी जनपद शाहजहांपुर जो कि एक डांस पार्टी में नर्तकी हैं तथा अपने पति शिवम के साथ ग्राम कीरतपुर थाना खीरी में कार्यक्रम करने आयी थी, ने अपने पति शिवम की गुमशुदगी थाना खीरी पर दर्ज कराई थी। गुमशुदगी के संबंध में जांच-पड़ताल के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्तों मतीन पुत्र असलम नि० ग्राम मीलपुरवा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी,लल्लन पुत्र जलालू नि० ग्राम सरवाटापर थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी को घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी सहित गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा 10,000 रुपयों के विवाद को लेकर शिवम की गला दबाकर हत्या कर शव को ग्राम गौराटापर थाना फूलबेहड़ में जमीन में दबा देने की बात स्वीकार की गई। थाना खीरी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की निशानदेही पर शिवम का शव व आलाकत्ल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है

बरामदगी

1. एक अदद बोलेरो UP 34 J 3786 सिल्वर कलर
2. एक अदद सीट बेल्ट आला कत्ल
3. एक अदद फावड़ा

No comments