Click now

भारत नेपाल सीमा पर स्थित तिकोनियां रेलवे पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत से सनसनी फैल गयी

भारत नेपाल सीमा पर स्थित तिकोनियां रेलवे पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत से सनसनी फैल गयी

श्री न्यूज 24
विमलेश कुमार चौधरी

लखीमपुर(खीरी)

भारत नेपाल सीमा पर स्थित तिकोनियां रेलवे पर आज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कीसंदिग्ध परिस्थितियो मे  मौत होने से सनसनी फैल गयी
आपको बताते चलें मृतक कर्मचारी 52 वर्षीय दिनेश कुमार स्वीपर था, स्टेशन मास्टर तिकोनिया ज्ञान जी के अनुसार उक्त रेल कर्मी दिनांक 2-4-2019 से लगातार गैर हाजिर चल रहा था, मृतक के साथ एक महिला भी रहती थी और दोनो काफी दिनो से रोज शराब पीकर आपस मे ववाल मचाते थे ,आज मे जब स्टेशन पर कार्य कर रहा था तभी सूचना मिली कि कोई कर्मचारी की मौत हो गयी है जा कर देखा तो वह दिनेश सफाई कर्मी था फिर पुलिस को जानकारी दे कर बुलाया गया
सूत्रो की माने तो काफी देर तक घटना स्थल सिविल पुलिस का इलाका है या रेलवे पुलिस का इसी मे विवाद होता रहा बाद मे सिविल पुलिस के सब इंस्पेक्टर त्यागी ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है मृतक के सिर पर गहरे घाव देखे गये है जिसके चलते मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है मृतक के साथ रहने वाली औरत जो कि दारू मे घुत थी
स्टेशन के बाहर लोगो ने जानकारी दी कि कई दिनो से मृतक व औरत शराब पीकर आपस मे लडते रहते देखे जा रहे थे
आखिर रेल कर्मी की मौत किसने और क्यो की यह जांच पड़ताल का विषय है वही सूत्रो का कहना यह भी है मृतक व उसकी पत्नी शराब पीकर आपस अक्सर झगड़ा भी किया करते थे आखिर पति  पत्नी दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा होता था यह भी एक जांच का विषय है
वही मृतक की पत्नी स्टेशन मास्टर पर यदि हत्या करने का आरोप है तो स्टेशन मास्टर यह घटना क्यो करेगा यदि पुलिस घटना की जांच पड़ताल हर कोण से करे तो यह रहस्य का पर्दा उठ सकेगा।

1 comment: