स्वच्छता , सुंदरता और सेल्फी प्वाइंट की मिशाल बना मियांपुर पोलिंग बूथ अब बनेगा टॉप मॉडल बूथ
स्वच्छता , सुंदरता और सेल्फी प्वाइंट की मिशाल बना मियांपुर पोलिंग बूथ अब बनेगा टॉप मॉडल बूथ
श्री न्यूज 24
विमलेश कुमार चौधरी
मोहम्मदी(खीरी)
यूँ तो क्षेत्र व जनपद ही नही प्रदेश की शान बन रहा गांव मियांपुर रविंद्रनगर आये दिन सुर्खियों में बना रहा है। यही नही स्वच्छता के नजरिये से स्वच्छ व निर्मल गांव का मेडल प्राप्त गांव अब दिन प्रति दिन प्रगतिशील व उन्नतशील बनता जा रहा है। जहां की संस्कृति व स्वच्छता अब क्षेत्र की पहचान बन चुकी है। अभी बीते 1 माह वर्ष मियांपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय को मिल चुका है स्वच्छता व निर्मलता का एक और मेडल मिल चुका है। जिसमे सहयोग में अगर देखा जाए ग्राम प्रधान के साथ साथ सभी स्कूलों के अध्यापक व समस्त ग्राम वासी सम्मलित रहते है। जनवरी माह में मियांपुर स्थित दोनो विद्यालय जो सुंदरता के मद्देनजर आकर्षण का केंद्र बना था। आकर्षण को देख बाहरी आये हुए लोगो के लिए यह केंद्र सेल्फी खिंचने का केंद्र बना था। वही इस बार भी गांव के ग्रामीणों की सजगता जागरूकता के चलते धौरहरा लोकसभा क्षेत्र समेत जनपद में टॉप मॉडल बूथ की श्रेणी में चुना जाने की सभांवना है। यहां की रमणीयता, जागरूकता ही क्षेत्र ही नही जनपद की विशिष्टता की पहचान बनता जा रहा है। यह बूथ पर जवान बुजुर्ग ही नही नन्हे मुंहे बच्चे भी जागरूकता का हिस्सा बने। नन्हे मुन्हे बच्चे जागरूकता में जागरूकता के बैनर होडिंग्स व लोगो को घर घर जाकर जागरूक करते हुए नजर आए।
श्री न्यूज 24
विमलेश कुमार चौधरी
मोहम्मदी(खीरी)
यूँ तो क्षेत्र व जनपद ही नही प्रदेश की शान बन रहा गांव मियांपुर रविंद्रनगर आये दिन सुर्खियों में बना रहा है। यही नही स्वच्छता के नजरिये से स्वच्छ व निर्मल गांव का मेडल प्राप्त गांव अब दिन प्रति दिन प्रगतिशील व उन्नतशील बनता जा रहा है। जहां की संस्कृति व स्वच्छता अब क्षेत्र की पहचान बन चुकी है। अभी बीते 1 माह वर्ष मियांपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय को मिल चुका है स्वच्छता व निर्मलता का एक और मेडल मिल चुका है। जिसमे सहयोग में अगर देखा जाए ग्राम प्रधान के साथ साथ सभी स्कूलों के अध्यापक व समस्त ग्राम वासी सम्मलित रहते है। जनवरी माह में मियांपुर स्थित दोनो विद्यालय जो सुंदरता के मद्देनजर आकर्षण का केंद्र बना था। आकर्षण को देख बाहरी आये हुए लोगो के लिए यह केंद्र सेल्फी खिंचने का केंद्र बना था। वही इस बार भी गांव के ग्रामीणों की सजगता जागरूकता के चलते धौरहरा लोकसभा क्षेत्र समेत जनपद में टॉप मॉडल बूथ की श्रेणी में चुना जाने की सभांवना है। यहां की रमणीयता, जागरूकता ही क्षेत्र ही नही जनपद की विशिष्टता की पहचान बनता जा रहा है। यह बूथ पर जवान बुजुर्ग ही नही नन्हे मुंहे बच्चे भी जागरूकता का हिस्सा बने। नन्हे मुन्हे बच्चे जागरूकता में जागरूकता के बैनर होडिंग्स व लोगो को घर घर जाकर जागरूक करते हुए नजर आए।
Post a Comment