सड़क दुर्घटना में हुई अमन की मौके पर मौत परिवार में पसरा शोक का माहौल
सड़क दुर्घटना में हुई अमन की मौके पर मौत परिवार में पसरा शोक का माहौल
मुकेश
मितौली
एक और जिंदगी तेज रफ्तार की भेंट चढ़ गई आपको बताते चलें कि पूरा मामला है मितौली खीरी थाना क्षेत्र के गांव नगरा मोहम्मद पुर निवासी अमन वर्मा पुत्र रामकिशोर वर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई बताया जा रहा है अमन वर्मा की शादी 1 मई को सूते हारा गांव से हुई थी जिसकी विदाई को लेकर लड़की पक्ष के पिता लड़की को लेने आज आए हुए थे तभी अमन मोटरसाइकिल से नौआ अम्बर पुर सीतापुर पेप्सी लेने के लिए घर से निकला था जिसका रास्ते में एक्सीडेंट हो गया मौके पर मौत हो गई घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है

Post a Comment