Click now

आवारा पशुओं के हमला करने से मजदूर की मौत

आवारा पशुओं के हमला करने से मजदूर की मौत

श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी

धाैरहरा(खीरी)

ग्राम जगतापुर पोस्ट सेमरी थाना धौराहरा निवासी विक्रम के पिता का नाम हरिनाम जोकि अपने घर पर खुले मैदान में सो रहा था बीती रात लगभग 12:00 बजे रात्रि 3 व 4 गायों का झुंड आ गया तथा विक्रम को घर ही के आंगन में सोते हुए उठा उठाकर पटक दिया जिससे उसके सर में काफी चोट आ जाने पर मौके पर ही मृत्यु हो गई।  गांव वालों ने बताया विक्रम के 3 लड़कियां शादी योग्य है व दो छोटे-छोटे लड़के हैं गरीबी रेखा के चलते इधर उधर मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का खर्च चला रहा था तथा आज एक घर वालों का वह भी सहारा नहीं बचा 2008 में एक इंदिरा आवास मिला हुआ था वह भी जर्जर हो गया विक्रम के घर वालों के पास रहने के लिए छत भी नहीं है तथा इसकी सूचना तत्काल धौराहरा इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह व शंखधर भट्ट को दी गई उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हैं पीएम के लिए जिला मुख्यालय सरकारी गाड़ी से भिजवा दिया तथा घर वालों को भी साहस बंधाया

No comments