कंजा की जामा मस्जिद में अदा की गई अलविदा की नमाज़
कंजा की जामा मस्जिद में अदा की गई अलविदा की नमाज़
श्री न्यूज़ 24
आर पी गौतम
गोल गोकरणथ
जनपद लखीमपुर खीरी के गोला नगर के समीप ग्राम कंजा की जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज़ अदा की गई जिसमें इमाम मौलाना एहसान अली नूरी ने रज़ानुल मुबारक के महीने की फ़ज़ीलत को बयान करते हुए कहा कि रमज़ान के महीने में आखरी जुमे को जुम-अतुल-विदा कहा जाता है क्योंकि अब रमज़ान हम लोगो से जुदा हो रहे है और बताया कि जो आज से चार पांच दिन रमज़ान के जो शेष बचे है उनमें जिन लोगों ने अभी तक रोज़े नही रखे है वो कम से कम इन बचे हुए ही दिनों के रख ले और इबादत करे अल्लाह से दुआ-ए-मगफिरत करे और वतन के लिए अमन चैन की दुआएँ की गई और वहां पर हाफिज नौमान रजा ,वारिस अली अंसारी , कल्लू खान, छंगा खान ,मो० आरिफ अंसारी , लाल मोहम्मद अंसारी ,मुन्ना अंसारी, सायर अली ,व सैकड़ों की तादात में लोगों ने नमाज़ अदा की
श्री न्यूज़ 24
आर पी गौतम
गोल गोकरणथ
जनपद लखीमपुर खीरी के गोला नगर के समीप ग्राम कंजा की जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज़ अदा की गई जिसमें इमाम मौलाना एहसान अली नूरी ने रज़ानुल मुबारक के महीने की फ़ज़ीलत को बयान करते हुए कहा कि रमज़ान के महीने में आखरी जुमे को जुम-अतुल-विदा कहा जाता है क्योंकि अब रमज़ान हम लोगो से जुदा हो रहे है और बताया कि जो आज से चार पांच दिन रमज़ान के जो शेष बचे है उनमें जिन लोगों ने अभी तक रोज़े नही रखे है वो कम से कम इन बचे हुए ही दिनों के रख ले और इबादत करे अल्लाह से दुआ-ए-मगफिरत करे और वतन के लिए अमन चैन की दुआएँ की गई और वहां पर हाफिज नौमान रजा ,वारिस अली अंसारी , कल्लू खान, छंगा खान ,मो० आरिफ अंसारी , लाल मोहम्मद अंसारी ,मुन्ना अंसारी, सायर अली ,व सैकड़ों की तादात में लोगों ने नमाज़ अदा की
Post a Comment