Click now

स्वछता अभियान की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां

स्वछता अभियान की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां

श्री न्यूज़ 24 
प्रांशु वर्मा

लखीमपुर खीरी

विकास खण्ड बेहजम के ग्राम पंचायत सरैयाँ में पीएम और सीएम के स्वछता अभियान में सफाई कर्मी और अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। स्वछता अभियान तो चल रहा हैं। लेकिन दिखाई नही पड़ रहा स्वच्छ भारत अभियान की सफाई कर्मचारी धज्जियां उड़ा रहे हैं।जिससे गांवो में गम्भीर बीमारी फैल सकती है। गांवो की सफाई कराने के लिये नामित अधिकारी  भी मौन बने हुए नजर आ रहे है। जहां सरकार ने एडीओ पंचायत ग्राम अधिकारी को गावो का निरीक्षण करने के लिये तो रखा है लेकिन उनके पास निरीक्षण करने के लिए समय नही सफाई कर्मी करते हैं मनमानी सरकार का कैसे पूर्ण हो पायेगा स्वछ भारत स्वस्थ भारत अभियान का सपना गांवों में नही हो रहा एण्टिलार्वा का छिडकाव भीषण गर्मी में फैल रही गम्भीर बीमारियां गांवो में  समय पर सफाई न होने के चलते ग्रामीण गंदगी में रहने को मजबूर।

No comments