Click now

कार की टक्कर से गर्भावस्था में नील गाय मरी

कार की टक्कर से गर्भावस्था में नील गाय मरी

श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा 

लखीमपुर

लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर कल सोमवार को लगभग शाम के वक्त एक कार से नीलगाय टकरा गई जिससे नीलगाय की मौके पर ही   मौत हो गई साथ में कार सवार को हल्की फुल्की चोटे आई कार सवार की मानें तो अचानक आ टपकी नीलगाय को बचाने की मैंने काफी कोशिश की पर नीलगाय मेरी कार से जा टकराई गर्भावस्था में होने के कारण नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई तेजतर्रार प्रधान पति आरके वर्मा ने कराया नीलगाय का अंतिम संस्कार

No comments