Click now

दिलचस्प हुवा उपचुनाव निघासन

दिलचस्प हुवा उपचुनाव निघासन

श्री न्यूज़ 24 
प्रांशु वर्मा

निघासन खीरी

हार जीत का फैसला तो मतदाताओं को लेना है पर निघासन विधानसभा का उपचुनाव बहुत ही दिल चस्प हो गया है जहां एक तरफ बसपा छोड़ कर महज टिकिट के लिये कांग्रेस का दामन थामने वाले कांग्रेस प्रत्याशी अटल शुक्ला हैं वहीं दूसरी तरफ गठबंधन  प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत सिंगाही से मो0 कय्यूम जो सिंगाही नगर पंचायत में अपने कार्यकाल में करवाये गये विकास कार्यों को चुनावी मजधार बनाकर चुनाव मैदान में उतरे हैं वहीं  राजनीति में पहली बार इंट्री मारने वाले भाजपा से बनाये गये प्रत्याशी शशांक वर्मा जो इन दिनों अपनी उदारवादी बेदाग छवि से जनप्रिय साबित हो रहे हैं  संवाददाता ने विधानसभा के स्थानीय लोगों से बातचीत की जिसमें प्रत्येक समुदाय से उन्हें आपार जनसमर्थन मिल रहा है बताते चलें की विधायक स्व0 पटेल रामकुमार वर्मा हैदराबाद से तीन बार विधायक निर्वाचित हुये जो उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं गत विधानसभा चुनाव 2017 में निघासन विधानसभा से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुये थे जिसमें भी उन्हें जनता का आपार जनसमर्थन मिला 2017 के विधानसभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विधायक स्व0 कृष्न गोपाल पटेल को लगभग पचास हजार मतों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी निघासन विधानसभा से विधायक बने स्व0 पटेल रामकुमार वर्मा का नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में भी शामिल रहा दुर्भाग्यवश लम्बी बीमारी के बाद पटेल रामकुमार वर्मा का निधन हो गया जिसके चलते लोकसभा चुनाव के साथ साथ निघासन विधानसभा में उपचुनाव की स्थिति उतपन्न हो गयी जिसमें पार्टी ने विधायक पुत्र शशांक वर्मा पर भरोसा जताते हुये बी जे पी प्रत्याशी घोषित किया। भास्कर न्यूज टीम ने शशांक वर्मा से चुनावी रण भूमि में उतरने को लेकर बात की जिसमें शशांक वर्मा ने बताया की उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नही था पर अचानक पिता जी के निधन के उपरांत एक पुत्र का फर्ज निभाते हुये क्षेत्रीय जनता की जो आशायें और उम्मीदें माननीय विधायक स्व0 पटेल रामकुमार वर्मा से थी उनको पूरा करने के लिये उन्हें चुनावी संग्राम में उतरना पड़ा माननीय विधायक स्व0 पटेल रामकुमार वर्मा का लक्ष्य निघासन विधानसभा को  विकास की मुख्य धारा से जोड़ना था पर अल्पकालीन समय मे ओ हम सबको छोड़कर चले गये एक आज्ञाकारी पुत्र होने के नाते उनके लक्ष्य को अवश्य पूरा करूँगा।

No comments