Click now

प्रेमी संग गंभीर स्थित में बहन को देखकर उसे उतारा मौत के घाट

प्रेमी संग गंभीर स्थित में बहन को देखकर उसे उतारा मौत के घाट

श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा

निघासन

के एक गांव में प्रेमी संग बहन को देखकर भाई का खून खौल उठा और उसने खेत में गन्ना छील रहे पहले प्रेमी के ऊपर बांके से प्रहार कर घायल कर दिया। बाद में घर पहुंची बहन को बांके से काटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मेें लिया है। उधर प्रेमी सीएचसी में जिगदी और मौत की सांसे गिन रहा है। क्षेत्र के गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी पड़ोस के एक दलित परिवार के युवक से प्रेम करती थी। आरोप है कि करीब दो माह पहले दोनों भाग गए थे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया था। बाद में दबाव बनाकर सुलह भी करा दिया था आरोप हैैै कि किशोरी के परिवार वालों ने एसपी को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। सुलह का दबाव बनाने के लिए पुलिस ने युवक की मां की तहरीर पर किशोरी के परिवार वालों केेे‌ खिलाफ कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। आरोप है कि मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दोनों लोगों को किशोरी के भाई ने आपत्ति जनक स्थित में देख लिया। उसके बाद पहले किशोर पर बांके से प्रहार कर घायल कर दिया। वह घायल अवस्था में थाने पहुंचा वहां से उसेेे सी एच सी में भर्ती कराया गया। हांथ में बांका लेकर किशोरी का भाई घर जा धमका और अपनी बहन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मौत के घाट उतारने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार है।

No comments