Click now

ज़फर अली नक़वी ने सदर विघानसभा लखीमपुर में सघन जनसंपर्क कर अपने लिए जनता से सहयोग एवं आशीर्वाद मांगा

ज़फर अली नक़वी ने सदर विघानसभा लखीमपुर में सघन जनसंपर्क कर अपने लिए जनता से सहयोग एवं आशीर्वाद मांगा

श्री न्यूज़ 24 
आदित्य सिंह 

लखीमपुर

28 खीरी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी ने आज सदर विघानसभा लखीमपुर में सघन जनसंपर्क कर अपने लिए जनता से सहयोग एवं आशीर्वाद मांगा। कचेहरी परिसर पहुंच कर अधिवक्ता बंधुओं से भी वोट व सहयोग मांगा। जिला अधिवक्ता संघ द्वारा सभा का आयोजन किया। सभा की अध्यक्षता बार  अध्यक्ष श्री रमेश कुमार वर्मा ने की सभा का संचालन। यहां मंत्री अश्वनी कुमार मिश्रा ने किया। बतौर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी की गरिमामयी उपस्थित रही।
सभा को संबोधित करते हुए ज़फर अली नक़वी ने कहा कि अधिवक्ता संघ से हमारा गहरा नाता है। हम भी आप लोगों के बीच का हिस्सा हैं। इसी बार में हमने भी वकालत की है यहां से निकलकर आप लोगों के आशीर्वाद से हम राजनैतिक जीवन का सफर तय किया है इसलिए हमारा दायित्व है कि अधिवक्ता संघ के लिए हम कुछ करें। हमें जब-जब मौका मिला हमने हॉल का निर्माण कराया, अधिवक्ता बंधुओं के लिए टीन शेड डलवाए हमसे जो संभव हो सका हमने किया आगे फिर करेंगे।
 नक़वी ने यह भी कहा कि हमारी लड़ाई किसी से नही है। इस चुनाव में, राजनीति में हमेशा विचारों, सिद्धांतों, वसूलों की लड़ाई होती है। हम तो हमेशा गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देते हैं।
राजनीति में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए विकास की, बिजली, पानी, स्वास्थ, चिकित्सा, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या कराने की। इसी के आधार पर हमने कार्य किया है। पिछले कार्यकाल में हमने क्षेत्रों के विकास के लिए अथक प्रयास कर बड़ी लाइन की सौगात दी, जनता को शिक्षा के क्षेत्र में भी कई बड़े कार्य किए। एफ.एम. रेडियो की स्थापना करवाई, बिना भेदभाव के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा में सौर्य ऊर्जा की लाइटें लगवाई। अधूरे पड़े कार्य हमे कराना है, आप लोगो का सहयोग चाहिए। मौका मिला तो पहला कार्य बाढ़ की निजात के लिए पचपेड़ी घाट का पुल का निर्माण करायेंगे।
सभा को प्रमुख रूप से संबोधित करने वालों में से पूर्व अध्यक्ष बार संघ अनुराग तिवारी, पूर्व अध्यक्ष राकेश मिश्रा , पूर्व मंत्री सतेंद्र मिश्रा , पूर्व मंत्री महेंद्र तिवारी आदि ने संबोधित किया। प्रमुख रूप से उपस्थित केवल कृष्ण एडवोकेट, राजीव अवस्थी एडवोकेट, पंकज शुक्ला एडवोकेट, राजीव पांडेय एडवोकेट, ममता एडवोकेट, अफसर अली एडवोकेट, जगदीश गिरि, हरद्वारीलाल गुप्ता एडवोकेट, मुईन अहमद एडवोकेट आदि।


No comments