सेल्फी जोन के माध्यम से मतदाता को मतदान के प्रति किया जागरूक
सेल्फी जोन के माध्यम से मतदाता को मतदान के प्रति किया जागरूक
श्री न्यूज़24
विमलेश कुमार चौधरी
मैगलगंज खीरी
क्षेत्र के औरंगाबाद स्थित इण्डेन गैस एजेंसी पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज सेल्फी जोन की स्थापना रिजवान हैदर द्वारा की गयी।श्लोगनों द्वारा भरी सेल्फी जोन मुख्य आकर्षक का केंन्द्र रही, सैकडों लोगों नें सेल्फी लेकर अपने व्हाटसप ग्रुप, फेशबुक आदि के माध्यम से मतदान करने की मुहिम तेज की।सेल्फी जोन के माध्यम से क्षेत्रीय जनता से शत् प्रतिशत मतदान करने की मुहिम चलाई गयी।जानकारी अनुसार कस्बे के पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं बरिष्ठ समाजसेवी नबाव कल्बे हसन जोन पर पंहुच कर मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए जनता से गुजारिस की साथ में निश्पक्ष और निडर होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा सभी काम छोंड दो , सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र के त्यौहार में , मतदान करें उत्साह में , पहले करें मतदान, फिर करें जलपान आदि श्लोगन के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया।
श्री न्यूज़24
विमलेश कुमार चौधरी
मैगलगंज खीरी
क्षेत्र के औरंगाबाद स्थित इण्डेन गैस एजेंसी पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज सेल्फी जोन की स्थापना रिजवान हैदर द्वारा की गयी।श्लोगनों द्वारा भरी सेल्फी जोन मुख्य आकर्षक का केंन्द्र रही, सैकडों लोगों नें सेल्फी लेकर अपने व्हाटसप ग्रुप, फेशबुक आदि के माध्यम से मतदान करने की मुहिम तेज की।सेल्फी जोन के माध्यम से क्षेत्रीय जनता से शत् प्रतिशत मतदान करने की मुहिम चलाई गयी।जानकारी अनुसार कस्बे के पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं बरिष्ठ समाजसेवी नबाव कल्बे हसन जोन पर पंहुच कर मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए जनता से गुजारिस की साथ में निश्पक्ष और निडर होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा सभी काम छोंड दो , सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र के त्यौहार में , मतदान करें उत्साह में , पहले करें मतदान, फिर करें जलपान आदि श्लोगन के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया।

Very nice
ReplyDelete