Click now

कांग्रेस प्रत्याशी जफर अली नकवी ने अपनी जनसभाओं में भाजपा के घोषणा पत्र को झूठ का पिटारा कहा

कांग्रेस प्रत्याशी जफर अली नकवी ने अपनी जनसभाओं में भाजपा के घोषणा पत्र को झूठ का पिटारा कहा

श्री न्यूज़24 
आदित्य सिंह 

लखीमपुर

28 लोकसभा के कांग्रेस प्रत्यासी ज़फर अली नक़वी ने आज सदर विघानसभा लखीमपुर के भंसड़िया,लालपुर,लकेसर, पीरपुर,जयतापुर, आदमपुर देवरिया, खानपुर निबहा, रामपुर गोकुल,करनपुर, खमहौल आदि सैंकड़ो गाँवों धुंआधार सभाएं का जनता से वोट मांगा।
सभा को संबोधित करते हुए ज़फर अली नक़वी ने कांग्रेस ही सबकी सच्ची हितैशी पार्टी है, जो सभी वर्गों को लेकर चलती है, भेदभाव नागी होता है। कांग्रेस ने हमेशा देश के किसानों,नौजवानों,महिलाओं के लिए काम किया है।
नक़वी ने कहा कि भाजपा ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया इसमें सिर्फ पार्टी का अहंकार है दिखाई दे रहा है। नक़वी ने इसे झूठ का पिटारा करार देते हुए कहा कि देश के सामने न्याय बनाम झूठ और अहंकार का घोषणापत्र आप सभी के सामने है। देश की जनता भाजपा को अच्छी तरह से जान गई है इन्होंने पांच साल में जो कुछ भी किया वह आप सबके सामने है।मोदी का मूल मंत्र है झांसे में फसाओ मोदी ने आकर देश मे विष घोल दिया है। इस बात की पुष्टि स्वयं 2014 में भाजपा के घोषणापत्र के प्रमुख मुरली मनोहर जोशी ने की। नक़वी ने कहा कि मोदी ने अपनी नाकामियों को दूसरे पर डाल तीखा हमला करते हुए कहा कि इन लोगों ने आज जीएसटी,कालाधन,नोटबंदी,रोजगार इन सब तमाम मुद्दों पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।
साथ में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे राघवेंद्र बहादुर सिंह (जिलाध्यक्ष),प्रवक्ता रवि तिवारी, रामू शुक्ला, पप्पू खां, राजेश प्रधान, श्री कृष्ण तिवारी, रामकुमार वर्मा, पंकज वर्मा,रावी गोश्वामी, फारुख सिद्दीकी आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता साथ रहे।

No comments