Click now

कस्बे की सड़क किनारे बने नाले के ऊपर टूटे पड़े पत्थराे का जिम्मेदार कौन?

कस्बे की सड़क किनारे बने नाले के ऊपर टूटे पड़े पत्थराे का जिम्मेदार कौन?

श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी

बॉकेगंज(खीरी)

मामला जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लाक बॉकेगंज का है जहॉ  गाेला बॉकेगंज कुकरा जाने वाले मुख्य मार्ग किनारे स्थिति ब्लाक बॉकेगंज के ही कुछ दूरी पर दूरी पर मुख्य मार्ग से सटे हुए रमतलिया गॉव काे  जाने वाला मार्ग पू्र्ण तरिके से बाधक है जहॉ पर भारी वाहन जैसे माेटर साइकिल ताे दूर की बात लाेगाे काे पैदल निकलने मे बडी ही दिक्कताे का समाना करना पडता है वजह यह है कि मुख्य मार्ग किनारे बने नाले के ऊपर कई दिनों से टूटे पडे पत्थर,पहले ही माेड पर नाले के ऊपर टूटे पड़े पत्थराे की तस्वीराे काे देखकर अन्दाजां लगा सकते हैं इस नाले पर रखे पत्थर जगह-जगह से टूट गये हैं जो खतरे का सबब बने हैं। कभी भी हाे सकता है बडा हादसा जिम्मेदार जहां एक ओर कस्बे तथा शहर को सभी सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने का दम भर रहे,साथ ही शुरुआत में नाली पर पड़े टूटे पत्थरों से लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है।शुरुआत में ही नाली के ऊपर पत्थर इस उद्देश्य से डाले गए थे कि लोगों का आवागमन सुविधा जनक हो सके, पर कस्बे तथा गॉव वालों को इसमें सुविधा देने की बजाए सिर्फ धोखा ही दिया गया। बनने के कुछ माह बाद पत्थर टूट गए और अब स्थिति यह है कि इन पत्थरों से होकर निकल पाना मुश्किल हो गया है। पत्थर पूरी तरह से टूटे होने से वाहनाे का निकलना तो संभव नहीं हो पा रहा, वहीं पैदल चलने वाले लोगों को भी बड़े ही संभल कर निकलना होता है।
जहॉ पर रात्रि या दिन के समय आने जाने वालाे की जान जाेखिम मे पड सकती है सबसे बड़ी बात यह कि वाहन से निकलने वाले लाेगाे की जान जा सकती है

No comments