ज़फर अली नक़वी ने सदर लखीमपुर विधानसभा के सैकड़ो गाँवों का सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस की नीतियों एवं जनहित में कांग्रेस द्वारा कराये गए कार्यों का बखान किया
ज़फर अली नक़वी ने सदर लखीमपुर विधानसभा के सैकड़ो गाँवों का सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस की नीतियों एवं जनहित में कांग्रेस द्वारा कराये गए कार्यों का बखान किया, वर्तमान भाजपा सरकार की कुनीतियों से भी अवगत कराया
श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह
लखीमपुर
पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी ने आज सदर लखीमपुर विधानसभा के सैकड़ो गाँवों का सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस की नीतियों एवं जनहित में कांग्रेस द्वारा कराये गए कार्यों का बखान किया । वर्तमान भाजपा सरकार की कुनीतियों से भी अवगत कराया ।विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री/पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जो वादे किए, धरातल पर कुछ नहीं है । काला धन लाएंगे, 100 स्मार्ट सिटी बनवाएंगे, गंगा जी को साफ करेंगें, 2 करोड़ रोजगार देंगे, बुलेट ट्रेन चलाएंगे, डॉलर का मूल्य रूपये के मुकाबले कितना कम हुआ, देश का विकास क्या किया , सब के सब जुमले ही साबित हुए । किसानों की आय दुगनी करने का दम भरते थे जो आय थी उसमें भी संकट आ गया दुगनी कहाँ हुई ऊपर से आम जनता को टैक्स की मार झेलनी पड़ी । किसान, नौजवान, व्यापारी, सभी त्रस्त है । आत्म हत्याएं इनके शासन में बढ़ी है, महिलाओं पर अत्याचार चरम सीमा पर है । 85 देशों का भ्रमण जनता के पैसों से किया एक भी इनवेस्टर भारत नही आया । मेहुल चौकसी, विजय माल्या हजारों करोड़ लेकर भाग गए उस समय ये चौकीदार कहाँ थे । सिर्फ देश की जनता को गुमराह करने का काम किया । झूठ का पुलिंदा लेकर एक बार फिर जनता के बीच आये हैं जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं इनको इस बार सबक सिखाएंगे ।नक़वी ने यह भी कहा की आज जो भाजपा का घोषणा पत्र जारी हो रहा है वह सिर्फ घोषणा पत्र है विगत वर्षों में किये वादें एक भी पूरा नहीं किया है । जनता ने आपको देश की भलाई, विकास के लिए वोट किया था न कि जुमलेबाजी के लिए देश को बांटने का काम किया, आपसी भाईचारा ख़त्म करने की साज़िशे की । कांग्रेस ने देश की जनता से कभी झूठ नही बोला जो वादे किये अक्षरशः निभाये । कांग्रेस की कथनी करनी एक है , कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज़ माफ किया जाएगा, युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, गरीबों को न्याय मिलेगा । आप लोग कांग्रेस को वोट कर कांग्रेस की सरकार बनाएं तभी विकास संभव होगा । नक़वी ने सिसौना, महमदपुर, कैमहरा, पीथवापुर, लीलाकुवां, बनिका फार्म, मुल्लिहा, खानपुर गुरेला आदि सभाएँ की साथ ही सांय ओयल नगर भ्रमण जनसंपर्क उसके उपरांत खीरी टाउन जनसंपर्क किया । कांग्रेस प्रत्याशी के साथ प्रमुख रूप से सूरज सिंह (जिला पंचायत सदस्य) प्रवक्ता रवि तिवारी, पप्पू खां, रामू शुक्ला, शिवराम चौहान, लल्लू राम वर्मा, शक़ील मियां, ओंकार सिंह, राजेश प्रधान, आफताब, श्रीपाल, लतीफ़ आज़म, रामचंद्र, शिवकुमार, अदल सिंह, चन्द्र भाल, फकीरा, वजीर खां, मज़ीद खां आदि सैकड़ो लोग रहे ।
श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह
लखीमपुर
पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी ने आज सदर लखीमपुर विधानसभा के सैकड़ो गाँवों का सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस की नीतियों एवं जनहित में कांग्रेस द्वारा कराये गए कार्यों का बखान किया । वर्तमान भाजपा सरकार की कुनीतियों से भी अवगत कराया ।विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री/पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जो वादे किए, धरातल पर कुछ नहीं है । काला धन लाएंगे, 100 स्मार्ट सिटी बनवाएंगे, गंगा जी को साफ करेंगें, 2 करोड़ रोजगार देंगे, बुलेट ट्रेन चलाएंगे, डॉलर का मूल्य रूपये के मुकाबले कितना कम हुआ, देश का विकास क्या किया , सब के सब जुमले ही साबित हुए । किसानों की आय दुगनी करने का दम भरते थे जो आय थी उसमें भी संकट आ गया दुगनी कहाँ हुई ऊपर से आम जनता को टैक्स की मार झेलनी पड़ी । किसान, नौजवान, व्यापारी, सभी त्रस्त है । आत्म हत्याएं इनके शासन में बढ़ी है, महिलाओं पर अत्याचार चरम सीमा पर है । 85 देशों का भ्रमण जनता के पैसों से किया एक भी इनवेस्टर भारत नही आया । मेहुल चौकसी, विजय माल्या हजारों करोड़ लेकर भाग गए उस समय ये चौकीदार कहाँ थे । सिर्फ देश की जनता को गुमराह करने का काम किया । झूठ का पुलिंदा लेकर एक बार फिर जनता के बीच आये हैं जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं इनको इस बार सबक सिखाएंगे ।नक़वी ने यह भी कहा की आज जो भाजपा का घोषणा पत्र जारी हो रहा है वह सिर्फ घोषणा पत्र है विगत वर्षों में किये वादें एक भी पूरा नहीं किया है । जनता ने आपको देश की भलाई, विकास के लिए वोट किया था न कि जुमलेबाजी के लिए देश को बांटने का काम किया, आपसी भाईचारा ख़त्म करने की साज़िशे की । कांग्रेस ने देश की जनता से कभी झूठ नही बोला जो वादे किये अक्षरशः निभाये । कांग्रेस की कथनी करनी एक है , कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज़ माफ किया जाएगा, युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, गरीबों को न्याय मिलेगा । आप लोग कांग्रेस को वोट कर कांग्रेस की सरकार बनाएं तभी विकास संभव होगा । नक़वी ने सिसौना, महमदपुर, कैमहरा, पीथवापुर, लीलाकुवां, बनिका फार्म, मुल्लिहा, खानपुर गुरेला आदि सभाएँ की साथ ही सांय ओयल नगर भ्रमण जनसंपर्क उसके उपरांत खीरी टाउन जनसंपर्क किया । कांग्रेस प्रत्याशी के साथ प्रमुख रूप से सूरज सिंह (जिला पंचायत सदस्य) प्रवक्ता रवि तिवारी, पप्पू खां, रामू शुक्ला, शिवराम चौहान, लल्लू राम वर्मा, शक़ील मियां, ओंकार सिंह, राजेश प्रधान, आफताब, श्रीपाल, लतीफ़ आज़म, रामचंद्र, शिवकुमार, अदल सिंह, चन्द्र भाल, फकीरा, वजीर खां, मज़ीद खां आदि सैकड़ो लोग रहे ।

Post a Comment