Click now

माँ दुर्गा यज्ञ का कन्या भोज के साथ हुआ समापन

माँ दुर्गा यज्ञ का कन्या भोज के साथ हुआ समापन

श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी 

लखीमपुर(खीरी)

विकास खंड बेहजम की ग्राम पंचायत मिर्जापुर के सोनौरा गांव के दुर्गा मन्दिर मे माँ दुर्गा की मूर्ति स्थापना कर यज्ञ का आयोजन हुआ।जो 13 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल को समापन हुआ।जहाँ दूर दराज से आये वक्ता और साध्वी ने सत्मार्ग की बात बताई।यज्ञ का आयोजन मन्दिर के पुजारी शिवभगवान की अगुवाई मे संपन्न हुआ।यज्ञ का आयोजन इसी वर्ष से शुरू हुआ वही ढाई कुंतल की मूर्ति मंदिर मे स्थापित की गयी।नैमिषारण्य से अखण्ड ज्योति लाकर खंडपीठ की स्थापना की।यज्ञ का समापन कन्या भोज और भंडारे के साथ किया गया।सुबह और शाम माँ दुर्गे का यज्ञ  हवन पूजन किया जाता था।दिन मे दूर दराज से आये विद्वान द्वारा अपनी मधुर वाणी से माता दुर्गा व पुराणों की महिमा का वर्णन किया जाता था। यज्ञ के अंतिम दिन कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिणा देकर उनके जूठे पत्तल उठाकर ही प्रसाद ग्रहण करते हैं।यज्ञ परिसर में माँ दुर्गे का मन्दिर है जहाँ पूरा गाँव पूजा करने आता है।वही साध्वी ने रात्रि वेला मे बहुत ही सुन्दर भस्मासुर और शिव का वर्णन किया।जहां श्रोताओं की काफी भीड़ रही।जहाँ मंच का संचालन प्रेम सागर मिश्र ने किया।यज्ञ का आयोजन पूरे गांव के सहयोग से हुआ।

No comments