Click now

कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी ने गोला विधानसभा में धुंआधार प्रचार कर सभाएं कर जनसमर्थन मांगा

कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी ने गोला विधानसभा में धुंआधार प्रचार कर सभाएं कर जनसमर्थन मांगा।

श्री न्यूज़ 24 
आदित्य सिंह 

लखीमपुर

कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी ने गोला विधानसभा में धुंआधार प्रचार कर सभाएं कर जनसमर्थन मांगा।
सभा को संबोधित करते हुए ज़फर अली नक़वी ने कहा कि किसान एवं नौजवान इस देश की शक्ति हैं, शान हैं। मोदी सरकार ने किसानों एवं नौजवानों के लिए कुछ नही किया सिर्फ झूठ बोलकर ठगने का कार्य किया है। आज गन्ना किसानों का भुगतान नही किया जा रहा है, किसान त्रस्त हैं फसल का समर्थन मूल्य भी नही दिया जा रहा है। यही वजह है कि हमारी पार्टी ने फैसला लिया है कि कांग्रेस की सरकार बनते हीं किसानों के लिए अलग से बाजार लाया जाएगा, किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा, नौजवानों के लिए एक साल के भीतर हीं खाली पड़े 23 लाख पद भरे जायेंगे।
                            साथ हीं भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह विफल रही है। भाजपा राष्ट्रवाद की बात करती है अगर आप राष्ट्रवादी है तो आपने किसानों से मुलाकात क्यों नही की, किसानों को उनका हक क्यों नही दिया, युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा क्यों नही निभाया इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आज जनता समझ चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी नक़वी ने कहा कि कांग्रेस ने 72000 करोड़ रुपये हिंदुस्तान के किसानों का कर्जा माफ किया। उसके बाद मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कर्ज माफी का वादा किया सरकार बनते हीं वादे के मुताबिक  किसानों का कर्जा माफ किया। 19 में भी सरकाए बनते ही किसानों का कर्जा माफ करेगें।
प्रमुख रूप से उपस्थित प्रह्लाद पटेल जिला पंचायत सदस्य, रवि तिवारी प्रवक्ता, पप्पू खां, ओमप्रकाश सिंह, अनस खां, फत्ते सिंह, अमानत अली आदि दर्जनों लोग रहे।


No comments