सपा, बसपा ,रालोद गठबंधन की लोकसभा प्रत्याशी डॉ.पूर्वी वर्मा ने किया रोड़ शो
सपा, बसपा ,रालोद गठबंधन की लोकसभा प्रत्याशी डॉ.पूर्वी वर्मा ने किया रोड़ शो
श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी
गाेला(खीरी)
गोला गोकरन नाथ मे खीरी लोकसभा प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा ने राज्य सभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा संग शनिवार को गोला में रोड शो की ताक़त दिखाई ।पार्टी कार्यालय खुटार रोड से होता हुआ नगर के अलग अलग कई हिस्सों से गुजरा। पैदल के काफिले में चल रहे दोनों नेता लोगो का अभिवादन कर रहे थे । तो भीड़ उन पर फूल बरसातें हुए स्वगत में मशगूल थी । शाम तीन बजे डॉ. पूर्वी वर्मा ओर उनके पिता रवि प्रकाश वर्मा राज्य सभा सांसद व सभी कार्यकर्ताओं के साथ निकले तो कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारों से स्वगत किया । सदर चौराहै कि तरफ़ काफ़िला बढ़ता गया और समर्थक अति उत्साहित हो गये। रोड़ शो का समापन खुटार रोड स्थित शारदा फर्टिलाइजर में हुआ ।
डॉ. पूर्वी वर्मा ने कहाँ हमारे जिले में जो अभी तक खंडार हॉस्पिटल पड़े हुए है उन्हें चलवना है ओर अब युवाओं की बारी है हम युवा है और हमारा हमेशा युवा के प्रति प्यार बना रहेगा । मेरी पूरी कोशिश रेहगी की युवाओं को मौका दिया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक विनय तिवारी, पूर्व विधायक राजेश गौतम, राधेश्याम कश्यप, मोंटी पाल जिला पंचायत सदस्य, कीर्तिक शैलू, लल्लन वर्मा जिला पंचायत सदस्य, पटेल अशोक कनोजिया बसपा नेता, जगदीप गौतम, अंकित वर्मा , आकाश लाल , अनमोल पांडेय, दीपक पटेल , नवीन वर्मा प्रधान, मुकेश गुप्ता प्रधान , विजेंद्र वर्मा प्रधान ,राम सिंह वर्मा प्रधान , नावेद खान , अरमान अंसारी , ख़ालिद रियाज़ , इसराल अंसारी, पारस वर्मा, खुर्शीद खान , रज़ी खान, अली हुसैन, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी
गाेला(खीरी)
गोला गोकरन नाथ मे खीरी लोकसभा प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा ने राज्य सभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा संग शनिवार को गोला में रोड शो की ताक़त दिखाई ।पार्टी कार्यालय खुटार रोड से होता हुआ नगर के अलग अलग कई हिस्सों से गुजरा। पैदल के काफिले में चल रहे दोनों नेता लोगो का अभिवादन कर रहे थे । तो भीड़ उन पर फूल बरसातें हुए स्वगत में मशगूल थी । शाम तीन बजे डॉ. पूर्वी वर्मा ओर उनके पिता रवि प्रकाश वर्मा राज्य सभा सांसद व सभी कार्यकर्ताओं के साथ निकले तो कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारों से स्वगत किया । सदर चौराहै कि तरफ़ काफ़िला बढ़ता गया और समर्थक अति उत्साहित हो गये। रोड़ शो का समापन खुटार रोड स्थित शारदा फर्टिलाइजर में हुआ ।
डॉ. पूर्वी वर्मा ने कहाँ हमारे जिले में जो अभी तक खंडार हॉस्पिटल पड़े हुए है उन्हें चलवना है ओर अब युवाओं की बारी है हम युवा है और हमारा हमेशा युवा के प्रति प्यार बना रहेगा । मेरी पूरी कोशिश रेहगी की युवाओं को मौका दिया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक विनय तिवारी, पूर्व विधायक राजेश गौतम, राधेश्याम कश्यप, मोंटी पाल जिला पंचायत सदस्य, कीर्तिक शैलू, लल्लन वर्मा जिला पंचायत सदस्य, पटेल अशोक कनोजिया बसपा नेता, जगदीप गौतम, अंकित वर्मा , आकाश लाल , अनमोल पांडेय, दीपक पटेल , नवीन वर्मा प्रधान, मुकेश गुप्ता प्रधान , विजेंद्र वर्मा प्रधान ,राम सिंह वर्मा प्रधान , नावेद खान , अरमान अंसारी , ख़ालिद रियाज़ , इसराल अंसारी, पारस वर्मा, खुर्शीद खान , रज़ी खान, अली हुसैन, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment