Click now

दुधवा को जोड़ने वाली जर्जर रोड, नेताओं से पूछ रही सवाल

दुधवा को जोड़ने वाली जर्जर रोड, नेताओं से पूछ रही सवाल

श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी 


लखीमपुर(खीरी)

दुधवा टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाली पलिया भीरा जर्जर रोड इस बार लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के लिये बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है। इसी रोड से होकर मंत्रियों व अधिकारियों का अमला गुजरता है लेकिन किसी को आम आदमियों की यह बड़ी समस्या दिखाई नही दे रही है। रोड के निर्माण को लेकर कई बार सोशल वर्करों ने अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के सामने समस्या रखी लेकिन समाधान के नाम पर ढाक के तीन पात ही साबित रही। भीरा पलिया मार्ग इन दिनों बद से बदत्तर हालत में पहुंच गई है। करीब करीब रोजाना इस रोड पर दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। इतना ही नही भीरा से पलिया की दूरी मात्र 14 किलोमीटर है लेकिन पलिया तक पहुंचने में लगभग एक घंटा लग रहा है खास बात तो यह है कि इसी रोड से होकर विधायक रोमी साहनी हो या जिले के कलेक्टर सभी इसी रोड से होकर पलिया व उसके आगे के क्षेत्र में पहुंचते हैं लेकिन किसी को इस जर्जर रोड से आम नागरिकों को होने वाली दिक्कत व दुर्घटनाएं नही नजर आती। इस लोकसभा चुनाव में इस बार यह रोड चुनाव मैदान में उतरे दिग्गजों से सवाल करने को तैयार है। रोड के किनारे पड़ने वाले दौलतापुर के ग्रामीण राम सेवक, मनोज, राजाराम, दिनेश कुमार आदि ने बताया कि वह इंतजार कर रहे हैं कि कब उसके घरों में प्रत्याशी वोट मांगने पहुंचे और वह उन्हें खरी खोटी सुनाएं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनके परिवार में कोई रात बिरात बीमार हो जाता है तो पलिया तक पहुंचते पहुंचते उसकी हालत और खराब हो जाती है। कहा कि जब उनके जनप्रतिनिधि उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं दे सकते तो उनसे आगे क्या उम्मीद करें।

No comments