Click now

कस्बे मे भाजपा कार्यकर्ताआे ऩे की ग्रामीण क्षेत्रों मे वाेट मागंने अपील

कस्बे मे भाजपा कार्यकर्ताआे ऩे की ग्रामीण क्षेत्रों मे वाेट मागंने अपील

श्री न्यूज़24
विमलेश कुमार चौधरी

बॉकेगंज(खीरी)

जनपद लखीमपुर खीरी राज्यसभा सदस्य कान्ता कर्दम ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बांकेगंज कस्बा सहित आसपास पास के ग्रामीण अंचलों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र उर्फ़ टेनी को कमल पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की ताकि केंद्र में पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बन सके, माैके पर मौजूद विक्रम राज मंडल अध्यक्ष युवा माेर्चा पवन सिंह तथा आनंद माैर्य आदि लाेग उपस्थिति रहे

No comments