Click now

सपा बसपा गठबंधन की प्रत्याशी डॉ पूर्वी वर्मा ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का किया दौरा,जनसमर्थन मांगकर अखिलेश यादव बहन मायावती जी के हाथों को मजबूत करने की अपील की

सपा बसपा गठबंधन की प्रत्याशी डॉ पूर्वी वर्मा ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का किया दौरा,जनसमर्थन मांगकर अखिलेश यादव बहन मायावती जी के हाथों को मजबूत करने की अपील की

श्री न्यूज़24 
आदित्य सिंह 

लखीमपुर

सपा बसपा गठबंधन की प्रत्याशी डॉ पूर्वी वर्मा ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर जनसमर्थन मांगकर अखिलेश यादव बहन मायावती जी के हाथों को मजबूत करने की अपील की,डॉ पूर्वी वर्मा ने ग्राम कालाडुंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार के समय में बेरोजगारों को बड़े पैमाने पर रोजगार देने की कार्य किए गए लेकिन बेसिक शिक्षा को गांव में खड़ा करने वाले शिक्षामित्रों को नौकरी से बेदखली का फरमान सुना का भाजपा सरकार उनके अरमानों पर पानी फेर दिया जिसका नतीजा निकला कि सैकड़ों शिक्षामित्रों ने आत्महत्या कर अपनी जान से हाथ धो दिया आज सरकार से रोजगार की मांग करने वाले नौजवानों छात्रों महिलाओं पर योगी सरकार के द्वारा बर्बर दमन किया जा रहा है गांव में नौजवानों का जो हिस्सा आज नौकरी भी कर रहा है अनुदेशक आशा कर्मियों रसोईया आंगनबाड़ी पंचायत मित्र स्वास्थ्य मित्र आदि को न्यूनतम वेतन तक नहीं हासिल है जिन अनुदेशकों का वेतन माननीय अखिलेश यादव जी की सरकार ने ₹17000 कर दिया था उन्हें आज भी ₹8000 के वेतन पर अपना जीवन गुजारना पड़ रहा है लखीमपुर जिला किसानों का जिला है लेकिन आज माननीय अखिलेश यादव जी की सरकार में किसानों को सिंचाई श्री कर दी गई थी साथ ही साथ सिंचाई के लिए लिए जाने वाले पावर कनेक्शन सामान्य योजना के तहत सब्सिडी पर दिए जा रहे थे लेकिन आज मौजूदा भाजपा सरकार के द्वारा उस सब्सिडी को खत्म कर कर किसानों के बिजली विलो को बढ़ा दिया गया है तो दूसरी तरफ किसानों को मिलने वाली खाद डीएपी एनपीके पोटाश यूरिया आज के दामों को बढ़ा कर किसानों की आमदनी दूनी करने की बजाय उनको बर्बादी की तरफ धकेला जा रहा है,आज प्रत्याशी के साथ सपा बसपा के प्रमुख नेताओं में पूर्व मंत्री मा0 माया प्रसाद, पूर्व विधायक रामसरन, पूर्व विधायक राजेश गौतम, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण भार्गव,पूर्व प्रत्याशी मीरा बनो,महिला सभा जिलाध्यक्ष तृप्ति अवस्थी, जिला पंचायत सदस्य आर0 पी0 चौधरी,शारदा राज, बसपा विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमित वर्मा ,सपा विधानसभा अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, छात्र सभा अध्यक्ष आकाश लाला, विधानसभा प्रभारी अंकित त्रिवेदी,पुनीत वर्मा, हरबंस लाल वर्मा,श्रीराम दलित, विमलेश वर्मा,विश्वनाथ ,रन्नो दीक्षित,मधुबाला सचान,सुरेश वर्मा,कलीम अहमद, लोहिया वाहिनी अध्यक्ष रियाजुल्लाह खान, नियामत,महेश चंद्र कनॉजिया,युवजन सभा अध्यक्ष मुन्ना यादव,जितेंद्र वर्मा,मिर्जा शेखू,रविशंकर वर्मा,एहतेशाम,मोतीलाल गौड़,राधेश्याम पाल,यासीन प्रधान,रामसिंह वर्मा,मो0 रफीक उस्मानी,राम निवास वर्मा,राम सुमेर निषाद आदि कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे, आज प्रमुख रूप से खैंया, पत्रासी,गडौसा, राजापुर,उद्धान्ना, जमुनिया,धनीरामपुरवा,कोठिया,
सलमानी पुरवा, बेलपुरवा,बेल,पिपरा,खोरिया,बड़ागांव आदि दर्जनों गांवों का दौरा किया गया।
क्रांति कुमार सिंह

No comments