चुनावी समर में डोली शर्मा सबसे आगे जनता को आरामा फरमाने वाले नही, काम करने वाले सासंद की जरूरत- डोली शर्मा
चुनावी समर में डोली शर्मा सबसे आगे जनता को आरामा फरमाने वाले नही, काम करने वाले सासंद की जरूरत- डोली शर्मा
श्री न्यूज़ 24
कपिल शर्मा
गाजियाबाद
कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा ने आज मसूरी,मुबारकपुर, डासना, कालूगडी,नालीपारा,नाहल, डबारसी,मादोपुर, सिखेड़ा,कुरालिया,करोजा, कमलपुर समैत विभिन्न स्थानों पर दौरा कर कांगे्रस व अपने लिए वोट मांगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरेन्द्र कसाना, महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज, मीडिया प्रभारी आशुतोष गुप्ता, महासचिव उत्तर प्रदेश कांगे्रस क मेटी विजेन्द्र यादव, पूजा मेहता, विजय चौधरी आदि कांगे्रस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस मौके पर कांगे्रस प्रत्याशी डोली शर्मा ने कहा कि बडे ही दुख की बात है दिल्ली से इतने नजदीक होने के बाद भी हमारा गाजियाबाद विकास के मामले में इतना पिछे है गाजियाबाद के अधिकांश क्षेत्रों में हमारी बहन बेटियों के लिए डिग्री कॉलेज तक नही है उन्हे पढने के लिए बहार जाना पढता है। गाजियाबाद के सासंद वीके सिंह कहते है की हमने गाजियाबाद में ताबड़तोड विकास किए है यदि उन्होने विकास किए होते तो वो गाजियाबाद की जनता को नजर आते, सबको नजर आते डोली शर्मा ने सांसद वीके सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कई जगह तो वीके सिहं जी कहते है कि आप हमे वोट दो इस बार हम गाजियाबाद के विकास करेगें अरे अगर आप इस बार विकास करेगें तो पिछली बार सासंद रहते हुए आपने सिर्फ दिल्ली स्थित कोठी पर आराम फरमाया। उन्होने कहा कि गाजियाबाद की जनता को आराम फरमाने वाले सांसद की नही बल्कि काम करने वाले सांसद की जरूरत है। डोली शर्मा यहीं नहीं रूंकी उन्होने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि देश की सैना सौर्य दिखाती है खुद अपना जीवन दांव पर रखकर समस्त भारतवासियों की रक्षा करती हैं और जब-जब देश पर सकंट आता है तो हमारे फौजी भाई बिना कुछ सोचे समझे अपने प्राण दांव पर लगा देते है, लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन सैनिको के इस हक को छिनकर देश के सामने ऐसे दिखाते है जैसे उन्होने खुद जाकर आतंकवादियों को मारा हो। देश को उन वीर सैनिको के बारे में कुछ पता ही नही चल पाता है जिसने आतंकवादियों से लोहा लिया। और जब कांग्रेस इस मुद्दे को उठाती है तो भाजपा कहती है कि कांगे्रस को सेना पर भरोसा नही है कांगे्रस प्रत्यायाी ने कहा कि कांगे्रस को सेना पर तो भरोसा है, लेकिन मोदी जी आप पर भरोसा तनीक भी नही है। उन्होने अपने भाषण में कहा कि आप जनता जनार्दन है आप सब जानते है अब यह फैसला आपका होगा कि आपको ऐसी जुमलेबाज और बरगलाने वाली भाजपा सरकार चाहिए या फिर देश का विकास करने वाली स्थिर कांगे्रस की सरकार चाहिए।
Post a Comment