Click now

ज़फर अली नक़वी ने कहा कि हमारे लिए देश बड़ा है राजनीति छोटी है

ज़फर अली नक़वी ने कहा कि हमारे लिए देश बड़ा है राजनीति छोटी है 

श्री न्यूज़ 24 
आदित्य सिंह 

लखीमपुर

पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री ज़फर अली नक़वी ने आज निघासन विधानसभा क्षेत्र के ढखेरवा, गौरिया, सीसैय्या, दरेरी, डंडूरी, ढखेरवा ननकार, तेलियार, सुजानपुर, रामनगर बगहा, गुलेरिया आदि गांवों में सभाएं कर अपने पक्ष में जनता से वोट मांगा । गौरिया में जनसभा को सम्बोधित करते हुए  ज़फर अली नक़वी ने कहा कि हमारे लिए देश बड़ा है राजनीति छोटी है । वर्तमान भाजपा सरकार ने राजनीति का स्तर गिराने का काम किया है । हमने कभी जाति धर्म की राजनीति नहीं की सर्वधर्म की राजनीति की है विकास पर भरोसा करते हुए कार्य किये, जाति धर्म की राजनीति से जनता ऊब चुकी है । केंद्र में कांग्रेस की सरकार ना होने से आम जनमानस त्रस्त है विकास ठप हो चुका है कांग्रेस ने जितना देश के लिए किया उतना कोई नही कर पायेगा । दलितों, पिछड़ो, अल्पसंख्यको, के साथ सिर्फ सिर्फ कांग्रेस ने ही किया है । विगत वर्षों में विकास शून्य है सिर्फ मोदी सरकार ने बोलने का काम किया है साथ ही श्री नक़वी ने जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा की आप लोगों ने मौका दिया तो एक बार फिर क्षेत्र का चहुमुखी विकास करेंगे जो काम अधूरे रह गए वह सब पूरे होंगे कुछ काम नए भी हमे करने है पचपेड़ी पुल, कृषि विश्वविद्यालय आदि बड़े काम करने है । युवाओं की बेरोजगारी पर बताया कि 22 लाख पड़ खाली पड़े है । कांग्रेस की सरकार बनते ही युवाओं की भर्तियां की जाएंगी, किसानों की कर्जमाफी भी होगी ।मोदी सरकार में किसानों, नौजवानों पर अत्याचार हुआ हैं । नक़वी ने कहा कि चुनाव 5 साल में होते हैं पर मेरा 45 साल का तजुर्बा है अगर जनता ने इस बार सोच समझकर वोट नही किया तो यह लोकतंत्र का आखिरी चुनाव भी हो सकता है क्योंकि जो आदमी बैठा है उसको लोकतंत्र पर विश्वास नहीं इसलिए आप लोग सोच समझ कर निर्माण ले । कांग्रेस को मजबूती प्रदान कर कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोगी बनें ।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित कांग्रेस पर्यवेक्षक श्री मनीष सिंह भंडारी, प्रवक्ता रवि तिवारी, रियाज़ अहमद, शिवमोहन अवस्थी(ब्लॉक अध्यक्ष), मोहम्मद सगीर धनपाल गुप्ता, आत्मप्रकाश शुक्ल, रूप चंद्र मौर्य, श्रीकांत गौतम(जिला पंचायत सदस्य), बरकत अली, बुसरा ख़ातून, अवधराम लोधी, कल्याण गिरी, संपति गिरी, राजकिशोर तिवारी, पप्पू खां, रामू शुक्ला, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।     

No comments