Click now

28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी पूर्व सांसद श्री ज़फर अली नक़वी ने किया जनसंपर्क

28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी पूर्व सांसद श्री ज़फर अली नक़वी ने किया जनसंपर्क 

श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह

खीरी

28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी पूर्व सांसद श्री ज़फर अली नक़वी ने श्रीनगर विधानसभा के खम्भारखेड़ा, तेतारपुर, घोसियाना, नरहर, गौरा, पिपरागूम, मीलपुरवा, श्रीनगर, तेंदुआ, अटकोहना, बसैगापुर, सुन्दरवल आदि दर्जनों गांवों का भ्रमण कर जनसंपर्क एवं बैठके की . नक़वी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार पूर्णतया विफल रही है । इनके शासन काल मे किसान, नौजवान, व्यापारी, सभी त्रस्त रहे । आज देश का नौजवान, किसान, दो राहे पर खड़ा है । मोदी ने झूठे वादे करके जनता को गुमराह किया देश की आवाम को बांटने का काम किया है । साथ ही नक़वी ने कहा कि अपने कार्यकाल में जितना जनहित में मैंने कार्य किये है सब आपके सामने है । विकास की गति धीमी हुई है इस सरकार मे सिर्फ सिर्फ जुमलेबाजी हुई है । केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पहला कार्य हमारा पचपेडी घाट का पुल बनेगा जिससे जनता को बाढ़ से राहत मिलेगी । भ्रमण के दौरान उनके साथ हफ़ीज़ खान, कोमल सिंह, रामनरेश चौहान, रियाज़ अहमद, सौरभ सिंह, पप्पू खां, रामू शुक्ला, अखिलेश, वासिउल्ला खां आदि लोग साथ रहे ।                

1 comment: