Click now

समस्या चाहें जितनी बड़ी हो एमपी बनते ही दस दिनों के भीतर निपटा दी जाएगी- डोली शर्मा

समस्या चाहें जितनी बड़ी हो एमपी बनते ही दस दिनों के भीतर निपटा दी जाएगी- डोली शर्मा
कांग्रेस प्रत्याशी को आज मिला जाट,गुर्जर,पंडित व मुसलिमों का समर्थन 

श्री न्यूज 24
कपिल शर्मा

गाजियाबाद

कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने आज गाजियाबाद लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अनेकों जनसभाओं को संबोधित किया। डोली शर्मा ने आज महरौली काजीपुर, नायफल, इकला, नियादपुर, रघुनाथपुर, हसनपुर, लोनी समेत कई जगहों पर तूफानी दौरा किया और कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की। जनसभा में कांगे्रस नेता  बबली नागर, शानू, सुनील चौधरी, अनुज चौधरी, सतनाम सिंह, बिल्ला भाई, विजेंद्र सिंह यादव, संभव सिंह, मीडिया प्रभारी आशुतोष गुप्ता, विजय चौधरी, पूजा मेहता, पंडित विनोद तिवारी,एनएसयूआई प्रभारी ओमवीर यादव, आदि कांग्रेस नेता शामिल रहे।
इस दौरान डॉली शर्मा ने जहां-जहां पदयात्रा की वहां अधिकांश जगहों पर कहीं रास्ता खराब तो कहीं रास्तों पर पानी भरा हुआ, कहीं गंदगी का अंबार, तो कहीं तालाब में गंदगी को देखकर प्रत्याशी ने स्थानीय लोगों से वादा किया यदि इस बार आप कांग्रेस के पक्ष में वोट डालते हैं तो 10 दिनों के अंदर ही सभी समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा समस्या कितनी भी बड़ी क्यों ना हो 10 दिनों के अंदर समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा। डोली शर्मा की घोषणाओं से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान इकला व महरौली गांव में बुजुर्ग महिलाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा के सर पर हाथ रखकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इसके अलावा लोनी, इकला, महरौली आदि क्षेत्रों के जाट, ब्राहम्ण,गुर्जर व मुसलिमों वोटरों ने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया है। आज डोली शर्मा को मिली अपार सफलता के बाद विपक्ष के एक बडे खेमें में घबराहट उत्पन्न हो गई है। जो की विपक्ष के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। कार्यक्रम में चौधरी महावीर सिंह, चौधरी सुभाष सिंह, चौधरी सोहन वीर, चौधरी ओमबीर, चौधरी जीत राजेंद्र जी, विनोद पंडित, अजय चौधरी, चौधरी रमेश, चौधरी राजवीर, चौधरी संजय, कालूराम जी, अमित बब्बल, चौधरी नवाब सिंह, सुशील तेवतिया, श्रीमती चांद तारी, वीरमति, कुसुम लता, सुंदरी देवी, कमलेश, उर्मिला, सीमा चौधरी, ऋतु चौधरी आदि ग्रामीण शामिल रहे।

No comments