Click now

सबसे मजबूत प्रत्याशी साबित हो रही डोली शर्मा, आरिफ अंसारी

सबसे मजबूत प्रत्याशी साबित हो रही डोली शर्मा, आरिफ अंसारी

श्री न्यूज़ 24
कपिल शर्मा

ग़ाज़ियाबाद

आज आपके ज़िला ग़ाज़ियाबाद लोकसभा सीट से तीन प्रत्याशी मैदान में खड़ेहैं गठबन्धन से सुरेश बन्सल जी दूसरे भाजपा से पूर्व जनरल वी के सिंह जी जोकि पीछे से मोजूदा सांसदभी रहे हैं जोकि पांच साल गुज़र जाने के बाद अब जनता के बीच दिखाई पड़ रहे हैं ।
इसके बाद कांग्रेस से आपके बीच में डोली शर्मा जी लोक सभा का इलैक्शन लड़ रही हैं । यह वही डोली शर्मा हैं जिनको गाजियाबाद मेयर इलैक्शन में मोदी लहर के दोरान ई वी एम मशीनों के साथ हुई छेड़ खानी के बावजूद भी आपने उन्हें 1 लाख 28 हज़ार लगभग वोटों से नवाज़ा था ।
आज वही चेहरा आपके सामने आपकी मेहरबानी की वजह से आपकी खिदमत करने के लियें खड़ी हुई है और आप खुद देख रहे हो कि यह युवा नोजवान डोली शर्मा रात दिन आपकी खिदमत करती आ रही है इनकी निगाहों में कोई भेदभाव की भावना न होते हुए सर्वधर्म के हिसाब से और एक मानवता के हिसाब से सबके साथ सबके कामों के लिये रात व दिन एक पैर खड़ी रहती है इसी वजह से आज डोली शर्मा को बच्चा बूढ़ा नोजवान और सभी महिलायें बखुबी जानते और पहचानते हैं इन तमाम बातों को देखते हुए आप अपने मत का प्रयोग सही जगह करना है आप का हथियार आपकी हिफाज़त  आपकी जीत आपकी तरक्की सुरक्षा आपका वोट ही है।मैं आपको यह आश्वासन दिलाना चाहता हूं अगर आपने डोली शर्मा को जिताकर लोकसभा भेजने का काम किया तो डोली शर्मा निश्चित तोरपर कांग्रेस के अन्दर मन्त्री बनेंगी इससे गाज़ियाबाद की जनता को दो फायेदे होंगे सांसद भी आपका मंत्री भी आपका वोट सही जगह डालना और सभी जनता को अगाह करे वोट ज़रूर डाले ।
      

No comments