सिंगाही।।वामन द्वादशी महोत्सव बडे ही हर्षोउल्लास से के साथ बनाया गया
वामन द्वादशी महोत्सव बडे ही हर्षोउल्लास से के साथ बनाया गया
श्री न्यूज़ 24
रिज़वान अली
सिंगाही खीरी
गत वर्षों की भाति इस वर्ष भी वामन द्वादशी महोत्सव बडे ही हर्षोउल्लास से के साथ बनाया गया वामन भगवान के जन्म दिवस के रूप में। उपलक्ष्य में भगवान के सुन्दर स्वरूप की झाकियां साजकर कस्बे में जूलूस निकाला गया। श्री वामन भगवान के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कस्बे के मोहला काजी हाउस प्राचीन श्री हनुमान ,मंदिर से वामन भगवान के वामन स्वरूपों सुन्दर स्वरूपों की मनमोहक झाकियां सजाई गयी ।उसके बाद भव्य जूलूस कस्बे के महरानी सूरथ कुमारी मार्ग से होते हुयें भेडौरा ,छावनी,झाला होकर खैरीगढ़ चौरहा पहुची वहा जूलूस बडी भीड भाड में बदल गया हजारों की संख्या में लोगो का हुजूम जूलूस के साथ पैदल यात्रा करते रहें। बस स्टाप पर पहुंचा जूलूस का भव्य स्वागत किया गया ओर श्री दुर्गा देवी में पहुचकर जूलूस का समापन हुआ ।जूलूस में थाना अघ्यक्ष अजय कुमार राय कडी मंशक्कत कर दल बल के साथ पुलिस सुरक्षा का जायजा लेते रहें ईस दोरान निघासन विघायक शाशंक वर्मा, चेयरमैन उत्तम मिश्रा, पूर्व चेयरमैन प्रदीप पुरवार,सुनील बत्रा,राम प्रकाश सोनी, दिनेश अग्रवाल,हरिश रस्तोगी,अनुराग पुरवार, संजय गुप्ता,सुनील बत्रा. मोहित त्रिवेदी अनुभव श्रीवास्तव,आशुतोष रस्तोगी, मूलचंद, जोगेंद्र शाक्य, सुरेंद्र लोघी,राजेश रस्तोगी सहित तमाम लोग जूलूस मे मोजूद रहें।
श्री न्यूज़ 24
रिज़वान अली
सिंगाही खीरी
गत वर्षों की भाति इस वर्ष भी वामन द्वादशी महोत्सव बडे ही हर्षोउल्लास से के साथ बनाया गया वामन भगवान के जन्म दिवस के रूप में। उपलक्ष्य में भगवान के सुन्दर स्वरूप की झाकियां साजकर कस्बे में जूलूस निकाला गया। श्री वामन भगवान के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कस्बे के मोहला काजी हाउस प्राचीन श्री हनुमान ,मंदिर से वामन भगवान के वामन स्वरूपों सुन्दर स्वरूपों की मनमोहक झाकियां सजाई गयी ।उसके बाद भव्य जूलूस कस्बे के महरानी सूरथ कुमारी मार्ग से होते हुयें भेडौरा ,छावनी,झाला होकर खैरीगढ़ चौरहा पहुची वहा जूलूस बडी भीड भाड में बदल गया हजारों की संख्या में लोगो का हुजूम जूलूस के साथ पैदल यात्रा करते रहें। बस स्टाप पर पहुंचा जूलूस का भव्य स्वागत किया गया ओर श्री दुर्गा देवी में पहुचकर जूलूस का समापन हुआ ।जूलूस में थाना अघ्यक्ष अजय कुमार राय कडी मंशक्कत कर दल बल के साथ पुलिस सुरक्षा का जायजा लेते रहें ईस दोरान निघासन विघायक शाशंक वर्मा, चेयरमैन उत्तम मिश्रा, पूर्व चेयरमैन प्रदीप पुरवार,सुनील बत्रा,राम प्रकाश सोनी, दिनेश अग्रवाल,हरिश रस्तोगी,अनुराग पुरवार, संजय गुप्ता,सुनील बत्रा. मोहित त्रिवेदी अनुभव श्रीवास्तव,आशुतोष रस्तोगी, मूलचंद, जोगेंद्र शाक्य, सुरेंद्र लोघी,राजेश रस्तोगी सहित तमाम लोग जूलूस मे मोजूद रहें।
Post a Comment