शारदानगर।।जट पुरवा में हुआ जलविहार का मेला जिसमें पकरिया पुरवा तथा जट्ट पुरवा की झांकी प्रस्तुत की गई
जट पुरवा में हुआ जलविहार का मेला जिसमें पकरिया पुरवा तथा जट्ट पुरवा की झांकी प्रस्तुत की गई
श्री न्यूज़ 24
अंकुल गिरी
चौकी शारदा नगर
जट पुरवा में हुआ जलविहार का मेला जिसमें पकरिया पुरवा तथा जट्ट पुरवा की झांकी प्रस्तुत की गई लोगों का कहना है कि यहां मेला लगभग 70 वर्षों से अधिक समय से चल रहा है परंतु अब की बार आज दिनांक 10/09/2019 को जो मेला संपन्न हुआ उसने कुछ अच्छे कार्यक्रम व संस्कार देखने को मिले इसमें हमारे बुजुर्ग मुखिया राजबहादुर वर्मा अनुपम वर्मा संतोष वर्मा तथा अन्य लोगों का सहयोग रहता है तथा इसमें हमारे नवयुग सामाजिक ट्रस्ट के सदस्य अवनीश वर्मा तथा शिवम उपेंद्र अतुल ने मेले में भ्रमण कर पॉलिथीन बहिष्कार पर भी वार्तालाप किया और समाज को यहां प्रेरणा देते हुए बताया कि पॉलिथीन की वजह से बहुत ही किसान भाइयों को दिक्कत आती हैं और यह गलती भी नहीं है ना तो पड़ती है और पॉलिथीन एक ऐसी समाज के लिए कठिनाई बनी हुई है जिसे हम नष्ट करने की शपथ लेते हैं और हम अपने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे और हमारा उद्देश्य की स्वच्छ भारत के मिशन के तहत मोदी जी के सपने को साकार करते हुए हम पॉलिथीन का सेवन नहीं करेंगे और अवनीश वर्मा के द्वारा कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाया गया ।
श्री न्यूज़ 24
अंकुल गिरी
चौकी शारदा नगर
जट पुरवा में हुआ जलविहार का मेला जिसमें पकरिया पुरवा तथा जट्ट पुरवा की झांकी प्रस्तुत की गई लोगों का कहना है कि यहां मेला लगभग 70 वर्षों से अधिक समय से चल रहा है परंतु अब की बार आज दिनांक 10/09/2019 को जो मेला संपन्न हुआ उसने कुछ अच्छे कार्यक्रम व संस्कार देखने को मिले इसमें हमारे बुजुर्ग मुखिया राजबहादुर वर्मा अनुपम वर्मा संतोष वर्मा तथा अन्य लोगों का सहयोग रहता है तथा इसमें हमारे नवयुग सामाजिक ट्रस्ट के सदस्य अवनीश वर्मा तथा शिवम उपेंद्र अतुल ने मेले में भ्रमण कर पॉलिथीन बहिष्कार पर भी वार्तालाप किया और समाज को यहां प्रेरणा देते हुए बताया कि पॉलिथीन की वजह से बहुत ही किसान भाइयों को दिक्कत आती हैं और यह गलती भी नहीं है ना तो पड़ती है और पॉलिथीन एक ऐसी समाज के लिए कठिनाई बनी हुई है जिसे हम नष्ट करने की शपथ लेते हैं और हम अपने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे और हमारा उद्देश्य की स्वच्छ भारत के मिशन के तहत मोदी जी के सपने को साकार करते हुए हम पॉलिथीन का सेवन नहीं करेंगे और अवनीश वर्मा के द्वारा कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाया गया ।
Post a Comment