Click now

पलियाकलां।।दस मिनट की बरसात ने खोली नगर की सफाई व्यवस्था की पोल

दस मिनट की बरसात ने खोली नगर की सफाई व्यवस्था की पोल

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र

पलियाकलां-खीरी

नगर में थोड़ी बरसात में सफाई व्यवस्था की  पोल खुल गई। अब नगर में मंदिर और मस्जिद की गलियों में लगभग एक फुट पानी भर गया। जिससे लोगों  को आवागमन में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जानकार सूत्रों के अनुसार नगर की आबादी के अनुपात में सफाईकर्मियों की संख्या बहुत कम है। फिलहाल संविदा सफाई कर्मचारियों के भरोसे  मनमाने ढंग से सफाई व्यवस्था चल रही है।इससे नगर में जगह-जगह कूड़े के ढेर ऊंचे हो है हैं। जिनसे निकलने वाली दुर्गंध से आसपास के लपगों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ती हैं।जबकि गन्दगी से संक्रामक रोगों के फैपने के आसार भी बढ़ने लगे हैं।नागरिकों ने ईओ और चेयरमैन को ज्ञापन देकर नगर की सफाई व्यवस्था में सुधार कराए जाने की मां की है।उधर  कई कर्मचारियों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया नगर पालिका में  100 कर्मचारियों के ठेके यानी संविदा पर काम कर रहे हैं। जबकि ठेकेदार और सफाई निरीक्षक सांठगांठ करके 125 सफाईकर्मियों का पैसा निकाला जा  रहा है। इस गोरखधंधे से नगर की सफाई  व्यवथा पूरी तरह से चौपट हो ही है। कुछ लोगों ने इसकी गुप्त सूचना चेयरमैन को देकर फर्जी गोएखधंधे को बंद कराए जाने की भी मांग की है।

पूरा नगर बना गंदगी का ढेर

जगह जगह जल भराव व सड़को व गलियों में पड़ा कूड़ा

नगरपालिका की लापरवाही के चलते नगर स्वच्छ भारत मिशन हुआ फ्लॉप

No comments