Click now

खमरिया।।रसोइए ने जांच टीम के सदस्य पर लगाया हाथ जलाने का आरोप

रसोइए ने जांच टीम के सदस्य पर लगाया हाथ जलाने का आरोप

श्री न्यूज़ 24
शुभम पटेल

खमरिया खीरी

उच्च प्राथमिक विद्यालय गैसापुर प्रधानाचर्य की जांच करने आयी टीम के सदस्य साथ आए समीर अहमद ने रौब गालिब करने के लिए एमडीएम की जांच में रसोइए के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए गरम गरम तहरी उसके हाथ पर ही डाल दी जिससे उसका हाथ जल गया और वह उस दर्द से तड़प उठी उसे नौकरी से निकलवाने की धौंस जमाकर चुप रहने के लिए भी धमकाया गया। जिससे डरकर रसोइए ने टीम जाने के बाद ग्रामीण से अपना दर्द बयां किया छेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय गैसपुर में नियुक्त रसोइया संगीता देवी ने जांच टीम में आए शिर अहमद पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार अवस्थी को विगत दिनों अनियमितताओं के आरोप में निलंबित कर दिया गया था । आरोपों की जांच करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फूलबेहड़ खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश त्रिपाठी को नियुक्त किया शुक्रवार को करीब १० बजे खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय की जांच करने पहुंचे उनके साथ सगीर अहमद एवम् एक अन्य साथी भी पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी अभिलेखों की जांच करने लगा इसी दौरान साथ में आए सगीर अहमद ने रौब गालिब करने के लिए मध्यान भोजन बना रही रसोइया संगीता देवी से पूछताछ शुरू कर दी। रसोइया संगीता देवी ने बताया कि वह तहरी बना रही थी तभी सगीर ने जांच के लिए गरम गरम तहरी चमची से निकलकर उसके हाथ पर डाल दी। गरम तहरी हाथ पर पड़ते ही वह  दर्द से  बिलख उठी जिसके बाद अपनी गलती का एहसास होते सगीर अहमद ने उसे नौकरी से निकालने का धौंस जमाते हुए चुप करा दिया टीम के जाने के बाद रसोइया ने रो रोकर ग्रामीणों और अध्यापकों को अपनी बात बताई एवम् अपनी शिकायत महिला हेल्पलाइन पर की।

No comments