बांकेगंज।।पुलिस चौकी बांकेगंज पर पीस कमेटी की मीटिगं
पुलिस चौकी बांकेगंज पर पीस कमेटी की मीटिगं
श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपेयी
सह जिला ब्यूरो
बॉकेगंज(खीरी)
लखीमपुर जिले के मैलानी थाना क्षेत्र के कस्बा स्थिति मे मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकले, इसके मद्देनजर रखते हुये आज के दिन पुलिस चौकी बांकेगंज पर पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के ग्राम अमीननगर,गुलाबनगर, अम्बेडकर नगर, झाऊपुर उदयपुर के ताजियेदार के अलावा क्षेत्र के सम्मनित नागरिक सहित भी मीटिंग में शामिल हुए। बॉकेगंज पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार यादव ने मोहर्रम जुलूस मे आने वाली समस्याओं को लेकर ताजियेदारों से विचार विमर्श किया। तथा उनसे शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालने का आग्रह किया। बैठक में ग्राम प्रधान विरेंद्र कुमार भार्गव वेदप्रकाश गुप्ता,चंदा देवी, खलील अहमद, मोहम्मद उमर, मोहम्मद इश्हाक,जलीस खॉ आदि दर्जनों की संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित थे।
श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपेयी
सह जिला ब्यूरो
बॉकेगंज(खीरी)
लखीमपुर जिले के मैलानी थाना क्षेत्र के कस्बा स्थिति मे मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकले, इसके मद्देनजर रखते हुये आज के दिन पुलिस चौकी बांकेगंज पर पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के ग्राम अमीननगर,गुलाबनगर, अम्बेडकर नगर, झाऊपुर उदयपुर के ताजियेदार के अलावा क्षेत्र के सम्मनित नागरिक सहित भी मीटिंग में शामिल हुए। बॉकेगंज पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार यादव ने मोहर्रम जुलूस मे आने वाली समस्याओं को लेकर ताजियेदारों से विचार विमर्श किया। तथा उनसे शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालने का आग्रह किया। बैठक में ग्राम प्रधान विरेंद्र कुमार भार्गव वेदप्रकाश गुप्ता,चंदा देवी, खलील अहमद, मोहम्मद उमर, मोहम्मद इश्हाक,जलीस खॉ आदि दर्जनों की संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Post a Comment